31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एक्सपर्ट मशीन बतायेगी शरीर में कैंसर की स्थिति, बिना दर्द के होगा बोन मैरो टेस्ट

आनंद तिवारी पटना : मरीज के शरीर में कहीं कैंसर के जीन मौजूद तो नहीं. यदि हैं तो कितने प्रतिशत हैं? चल रहे इलाज से कितना सुधार हुआ है. इसके लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बीसीएल एबीआर माॅनीटर (जीन एक्सपर्ट) मशीन की सुविधा मिलने जा रही है. यह मशीन ब्लड कैंसर के मरीजों की […]

आनंद तिवारी
पटना : मरीज के शरीर में कहीं कैंसर के जीन मौजूद तो नहीं. यदि हैं तो कितने प्रतिशत हैं? चल रहे इलाज से कितना सुधार हुआ है. इसके लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बीसीएल एबीआर माॅनीटर (जीन एक्सपर्ट) मशीन की सुविधा मिलने जा रही है. यह मशीन ब्लड कैंसर के मरीजों की जीन का पूरा ब्योरा देगी.
इस मशीन को कैंसर इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर में लगाया जायेगा. इसके अलावा अब ब्लड कैंसर के मरीजों को बोन मैरो टेस्ट में होनेवाले दर्द से भी छुटकारा मिलेगा. डॉक्टरों की मानें, तो ब्लड कैंसर के अंतर्गत आनेवाली क्रॉनिक मायलॉयड ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) के मरीजों के टेस्ट में यह मशीन वरदान साबित होगी.
मशीन से मरीजों को ये होंगे फायदे
उपचार में सहायक साबित होगी मशीन: कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि ब्लड कैंसर के मरीजों के ट्रीटमेंट के दौरान अक्सर यह जांचने की जरूरत पड़ती है कि शरीर में मौजूद जीन किस तरीके से व्यवहार कर रही है. उपचार से पहले मशीन से जांच की जाती है. जांच से पता चलेगा कि शरीर के अंदर कैंसर के कितने जीन हैं.
जरूरतमंद मरीजों का ही होगा बोन मैरो
परीक्षण : वर्तमान समय में बोन मैरो एग्जामिनेशन दर्द भरा प्रोसीजर होता है. लेकिन एक्सपर्ट बीसीएल एबीआर मॉनीटर मशीन शरीर में ब्लड कैंसर के छोटे से छोटे कण के बारे में बतायेगी. इस मशीन की खासियत यह है कि किसी भी रूप में शरीर के अंदर बीमारी है, तो यह बिल्कुल सटीक आकलन देगी.
कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए एकल टेंडर करने की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. इसके तहत कई आधुनिक मशीनों की खरीदारी होने जा रही है. इनमें जीन एक्सपर्ट से लेकर दर्जनों मशीनें शामिल हैं. कैंसर इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवेदन भेज दिया गया है. विभाग जिसको चिह्नित करेगा उनसे शिलान्यास कराया जायेगा.
-डॉ मनीष मंडल, एमएस, आईजीआईएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें