23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पथ वे का कार्य दो वर्षों में होगा पूरा

पटना सिटी : गंगा पथ वे का निर्माण कार्य दो वर्षों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. प्रथम फेज में दीघा से गांधी घाट के बीच एक वर्षों के अंदर चालू करने की योजना है. पहले की स्वीकृत प्रशासनिक राशि 3180 करोड़ से बढ़ा कर पुनरीक्षित लागत 3,390 करोड़ रुपये की है. इनमें दो हजार […]

पटना सिटी : गंगा पथ वे का निर्माण कार्य दो वर्षों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. प्रथम फेज में दीघा से गांधी घाट के बीच एक वर्षों के अंदर चालू करने की योजना है. पहले की स्वीकृत प्रशासनिक राशि 3180 करोड़ से बढ़ा कर पुनरीक्षित लागत 3,390 करोड़ रुपये की है. इनमें दो हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है.
यह बात मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दुल्ली घाट में आयोजित कार्यक्रम में कही. इससे पहले मंत्री ने पूर्वी भाग में नौजर घाट से लेकर दीदारगंज के बीच निर्माण कार्य पूजा -अर्चना के उपरांत आरंभ कराया.
मंत्री ने कहा कि चार लेन वाला गंगा पथ वे के पश्चिम भाग में दीघा से आरंभ होकर पूरब में दीदारगंज के बीच साढ़े बीस किलो मीटर की लंबाई में पुल का निर्माण होगा. निर्माण कार्य की संरचना में फेरबदल की गयी है. पूर्व के निर्णय के अनुसार दीघा से गोलघर तक पथबंध, गोलघर से कलेक्ट्रियेट घाट, कृष्णा घाट व गायघाट होते हुए नौजर घाट तक पुल संरचना एलिवेटेड कॉरिडोर व नौजर घाट से दीदारगंज तक पथबंध संरचना का स्वरूप स्वीकृत कर कार्य कराया जा रहा था.
सरकार ने निर्णय लिया कि नौजर घाट से कंगन घाट होते हुए नुरुउद्दीनगंज तक पुल संरचना का निर्माण होगा. नुरुउद्दीनगंज से पूरब में दीदारगंज तक पथबंध की सरचना है. कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, पार्षद नीलम कुमारी, बिहार रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक चंद्रशेखर के साथ निर्माण कंपनी के लोग उपस्थित थे.
मंत्री ने कहा कि अशोक राजपथ से गंगा पथ वे चार जगह पटना साहिब में जुड़ेगा. इनमें गायघाट, कंगन घाट, पटना घाट व दीदारगंज होगा. जहां से लोग गाड़ी से पथ वे पर चढ़ सकते हैं, जबकि आठ जगहों में खाजेकलां घाट, गायघाट, कंगन घाट व पटना घाट के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा.
इनमें दीघा, कुर्जी, राजापुर, मगध महिला कॉलेज के पास भी फुट ओवर ब्रिज बनेगा. मंत्री ने कहा कि गंगा घाट पर स्नान के लिए आने वाले लोगों के लिए पैदल अंडर पास का भी 13 जगहों पर निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें