Advertisement
अवैध खनन रोकने को 18 नयी टीमें गठित
जांच दलों को प्रदेश के किसी भी हिस्से में जाने और कार्रवाई करने के लिए विभाग से जिम्मेदारी तय की जायेगी पटना : बालू-गिट्टी के अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बाद इन गतिविधियों को रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने नयी योजना बनायी है. इसके तहत 18 नयी जांच दल का गठन […]
जांच दलों को प्रदेश के किसी भी हिस्से में जाने और कार्रवाई करने के लिए विभाग से जिम्मेदारी तय की जायेगी
पटना : बालू-गिट्टी के अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बाद इन गतिविधियों को रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने नयी योजना बनायी है.
इसके तहत 18 नयी जांच दल का गठन किया गया है. इसमें करीब 42 अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इन जांच दलों को प्रदेश के किसी भी हिस्से में जाने और कार्रवाई करने के लिए विभाग से जिम्मेदारी तय की जायेगी. खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पिछले दो महीने से अवैध खनन गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इनको रोकने के लिए विभागीय स्तर पर समीक्षा की गयी.
इसमें पिछले दिनों की कार्रवाइयों के विवरण पर चर्चा हुई. साथ ही आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ. चर्चा के दौरान कार्रवाई के लिए नयी जांच दल बनाने पर सहमति बनी. इसके बाद ही कुल 42 अधिकारियों को मिलाकर 18 टीमों का गठन किया गया है. इस प्रत्येक जांच दल के प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी जिलास्तरीय सहायक निदेशक, खनिज विकास पदाधिकारी या खान निरीक्षक में से किन्हीं को दी जायेगी.
बालू की बिक्री में हुई है बढ़ोतरी
खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2017 के जुलाई से राज्य में बालू और गिट्टी की किल्लत शुरू हुई, जो दिसंबर के बाद सामान्य होने लगी. फरवरी 2018 में राज्य में प्रतिदिन करीब 10 हजार ट्रक बालू की बिक्री होती थी. इस समय प्रतिदिन करीब 14-15 हजार ट्रक बालू की बिक्री हो रही है और अॉनलाइन चालान कट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement