जदयू पटना नगर निकाय प्रकोष्ठ के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम
पटना : जदयू के महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में शहरीकरण की रफ्तार औसतन धीमी है. उन्होंने बेंगलुरु से इसकी तुलना करते हुए कहा कि वहां शहरीकरण की गति 30 फीसदी है, जबकि पटना के विकास की रफ्तार महज 11 फीसदी है. पटना में सिर्फ चार विधायक चुने जाते हैं, जबकि बेंगलुरु में 28 विधायक चुने जाते हैं. इस विकास की गति में राज्य अभी पीछे है.
आरसीपी सिंह रविवार को जिला जदयू के पटना नगर निकाय प्रकोष्ठ के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया. उन्होंने पटना की तुलना बेंगलुरु से करते हुए कहा कि आजादी के समय पटना, बेंगलुरू से बड़ा था.
जबकि, अब बेंगलुरु, पटना से सात गुना बड़ा है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में बड़ी आबादी बिहारियों की है. सभी एकजुट हो रहे हैं.
अब वह दिन दूर नहीं जब, वहां भी कोई बिहारी विधायक चुना जाये. उन्होंने नगर निकाय प्रकोष्ठ को पटना के सभी 75 वार्डों के साथ 108 स्लम के विकास के लिए काम करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्याम रजक, गुलाम रसूल बलियावी और रणवीर नंदन ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जिला जदयू निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमाल परवेज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
