Advertisement
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे व्यवसायी
पटना सिटी : मुसल्लहपुर हाट स्थित जलापूर्ति पंप की बोरिंग पंद्रह दिनों से खराब पड़ी है. इस कारण मंडी के व्यापारियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. मंडी में एक भी चापाकल नहीं होने से समस्या और गंभीर हो गयी है. मंडी में हर दिन फल, मछली व आलू-प्याज लाद कर दूसरे […]
पटना सिटी : मुसल्लहपुर हाट स्थित जलापूर्ति पंप की बोरिंग पंद्रह दिनों से खराब पड़ी है. इस कारण मंडी के व्यापारियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. मंडी में एक भी चापाकल नहीं होने से समस्या और गंभीर हो गयी है.
मंडी में हर दिन फल, मछली व आलू-प्याज लाद कर दूसरे प्रांतों से ट्रक आते हैं. साथ ही शहर भर से खरीदार मंडी में खरीदारी करने के लिए आते हैं. ऐसे में पंद्रह दिनों से कायम पानी संकट के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पुरानी व जर्जर पाइप लाइन होने की स्थिति में पहले से ही दूषित व गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी.
अब बोरिंग की खराबी के कारण यह पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है. नतीजतन यहां रहने वाले श्रमिक, मुंशी व बाहर से ट्रक लेकर आये चालक-खलासी समेत मंडी के खरीदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह बोरिंग बाजार समिति के कोल्ड स्टोर के समीप में मछली मंडी के पास है. जहां से पानी टंकी में भरने के उपरांत बाजार समिति परिसर में आपूर्ति होती है.
हालांकि, इस मामले में कृषि बाजार समिति के पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, गुलजारबाग के अभियंता को बोरिंग की गड़बड़ी व मरम्मत में आने वाले खर्च का ब्योरा बनाने के लिए भेजा गया है. उन लोगों ने ब्योरा बना कर सौंपा है. इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. एक-दो दिनों में बोरिंग की मरम्मत करा कर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement