27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू के पीजी कोर्स में इस बार भी मार्क्स के आधार पर होगा एडमिशन, राजभवन से एप्रूवल का था इंतजार

राजभवन का अब तक नहीं हुआ इस पर कोई निर्णय पटना : पटना यूनिवर्सिटी में पीजी विभाग में एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसका नोटिफिकेशन एक-दो दिनों में जारी हो जायेगा. इस बार भी नामांकन प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी. पीजी में एंट्रेंस टेस्ट का एप्रूवल नहीं मिलने के कारण पीयू अब जल्द ही […]

राजभवन का अब तक नहीं हुआ इस पर कोई निर्णय
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में पीजी विभाग में एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसका नोटिफिकेशन एक-दो दिनों में जारी हो जायेगा. इस बार भी नामांकन प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी. पीजी में एंट्रेंस टेस्ट का एप्रूवल नहीं मिलने के कारण पीयू अब जल्द ही पुराने नियम पर एडमिशन प्रक्रिया लागू करेगा.
विवि द्वारा इसका एप्रूवल हो चुका है, लेकिन राजभवन का अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसलिए माना जा रहा है कि पीजी में छात्रों का मार्क्स बेसिस पर ही नामांकन होगा. यह एक दो दिन में फाइनल हो जायेगा. फिलहाल पीजी नामांकन को लेकर अब तक ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि इस बार मार्क्स बेसिस पर ही एडमिशन प्रक्रिया होगी. इसकी जानकारी जल्द दे दी जायेगी. इस वर्ष भी पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी.
टेस्ट वहां होता है, जहां एडमिशन के लिए होती है मारामारी, कई विभागों में सीटें रह जाती हैं खाली
पीजी के कई ऐसे विभाग हैं, जहां सीटें खाली रह जाती हैं. ऐसा विवि में दबे जबान में कई शिक्षक कहते हैं. शिक्षकों के अनुसार टेस्ट वहां होता है, जहां एडमिशन के लिए मारामारी हो. यहां तो सीटें भरनी ही मुश्किल हैं. सूत्र बताते हैं कि शायद यह भी एक वजह है, जिसे राजभवन समझ रहा है और यही वजह है कि विवि के उक्त प्रस्ताव पर अब तक राजभवन की मुहर नहीं लगी है. संभव है राजभवन इस प्रस्ताव को रिजेक्ट भी कर दे.
पीजी विभाग में सीटों की संख्या
विभाग सीटें
अंग्रेजी 70
हिंदी 80
संस्कृत 40
बंगाली 30
मैथिली 30
फारसी 18
मनोविज्ञान 80
अरबी 18
उर्दू 40
इतिहास 120
दर्शनशास्त्र 96
आर्कियोलॉजी 80
अर्थशास्त्र 80
समाजशास्त्र 100
भूगोल 50
राजनीति शास्त्र 83
अप्लाइड इकोनॉमिक्स 100
फिजिक्स 50
केमिस्ट्री 44
जूलॉजी 40
जियोलॉजी 35
बॉटनी 40
गणित 60
स्टैटेस्टिक्स 36
एलएलएम 20
मगध महिला कॉलेज
इकोनॉमिक्स 60
होम साइंस 60
मनोविज्ञान 30
केमिस्ट्री 20
हर्बल केमिस्ट्री 20
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में चलने वाले तीन डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. कम्युनिटी कॉलेज में हेल्थ केयर, ब्यूटी थेरेपी और टेलरिंग तीन डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे हैं. हेल्थ केयर कोर्स का सेशन जनवरी में शुरू हो जाता है जबकि बाकी दो कोर्स का सेशन जुलाई से शुरू होता है. सत्र 2018 के लिए छात्राएं इन दो कोर्स के लिए नामांकन कर सकती हैं.
तीनों कोर्स में 30 सीटें हैं जिसमें ब्यूटी थेरेपी और टेलरिंग की अवधी तीन महीने जबकि हेल्थ केयर कोर्स की अवधी छह महीने की होती है. इन कोर्स के लिए कॉलेज के पासआउट और कॉलेज के बाहर की भी छात्राएं नामांकन कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें