पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इच्छा के विरुद्ध दिल्ली के एम्स से रांची के रिम्स में भेजे जाने से बिहार की राजनीति में फिर गरमा गयी है. राजद के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर आक्रोश है. वे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. विधायक और सांसदों ने भी पूरे घटनाक्रम को अमानवीय बताते हुए अपने नेता के लिए कुछ भी करने का शंखनाद कर दिया है. वह तेजस्वी प्रसाद यादव के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
Advertisement
राजद के सांसद-विधायकों में गुस्सा, आंदोलन की तैयारी
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को इच्छा के विरुद्ध दिल्ली के एम्स से रांची के रिम्स में भेजे जाने से बिहार की राजनीति में फिर गरमा गयी है. राजद के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर आक्रोश है. वे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. विधायक और सांसदों ने भी पूरे घटनाक्रम को अमानवीय बताते […]
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद को एम्स से डिस्चार्ज करना केंद्र की राजनीतिक दबाव का हिस्सा है. स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई राजनीति नहीं हो सकती. बिहार और देश की जनता इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण मान रही है. वह इसका जवाब प्रधानमंत्री को जरूर देगी. हमारे नेता को कुछ हुआ तो पूरी जिम्मेदारी केंद्र की होगी. राजद सांसद जयप्रकाश यादव ने एम्स के निर्णय को भाजपा के दबाव में लिया गया कदम बताया है.
राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है. पूरे घटनाक्रम से कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा है. चितरंजन गगन, संजय यादव, भाई अरुण कुमार, सत्येंद्र पासवान, उपेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश निषाद, अर्जुन यादव आदि का कहना है कि केंद्र सरकार का यह तानाशाही रवैया है. जन आंदोलन होगा और केंद्र तथा राज्य सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement