पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद को रांची के हाॅस्पिटल में फिर से भेजना उचित नहीं है. क्योंकि इस हास्पिटल में हमारे पिता की बीमारियों के इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है. एम्स प्रशासन पर ऐसा करने के लिए कौन दबाव बना रहा है. आनन-फानन […]
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद को रांची के हाॅस्पिटल में फिर से भेजना उचित नहीं है. क्योंकि इस हास्पिटल में हमारे पिता की बीमारियों के इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है. एम्स प्रशासन पर ऐसा करने के लिए कौन दबाव बना रहा है. आनन-फानन में बोर्ड की बैठक कर एम्स ने यह निर्णय लिया है.
क्यों ऐसा फैसला लिया गया है, जो लालू जी के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. पिता द्वारा एम्स प्रशासन को चिठ्ठी भी लिखी गयी लेकिन इस पर भी सुनवाई नहीं हुई. एम्स को बताना चाहिए कि लालू प्रसाद को एम्स से रिम्स को क्यों भेजा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती ने भी एम्स प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद को रांची भेजने की निंदा की है. इसे उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताते हुए राजनीति से प्रेरित बताया है.
तेजप्रताप की शादी का उल्लास भी पड़ा फीका
यह वक्त की बलिहारी है. जिस 10 सर्कुलर रोड में छोटे-छोटे जश्न में भी मंत्री-नौकरशाह तक आम कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में डूबे रहते थे, आज उस घर के बड़े बेटे की शादी का जश्न भी फीका नजर आ रहा है. समय की ऐसी बलिहारी हुई है कि छठपूजा और होली के उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारी तक भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. लालू प्रसाद की सेहत को लेकर परिवार के सदस्य सहित शुभचिंतक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.