27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 46 एसडीओ, 26 एसडीपीओ सहित 83 अफसर बदले गये

पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारियों का हुआ तबादला पटना : सरकार ने रविवार को पुलिस-प्रशासन के 83 अधिकारियों के तबादले कर दिये. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 49 व बिहार पुलिस सेवा के 34 पदाधिकारी शामिल हैं. इस सूची में अधिकतर वो नाम हैं जिन्हें शुक्रवार को एसडीओ या एसडीपीओ के पद से हटाया गया था. […]

पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारियों का हुआ तबादला
पटना : सरकार ने रविवार को पुलिस-प्रशासन के 83 अधिकारियों के तबादले कर दिये. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 49 व बिहार पुलिस सेवा के 34 पदाधिकारी शामिल हैं. इस सूची में अधिकतर वो नाम हैं जिन्हें शुक्रवार को एसडीओ या एसडीपीओ के पद से हटाया गया था.
शुक्रवार की आधी रात से शुरू हुआ ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला अब भी जारी है. सरकार ने एसडीओ की जिम्मेदारी से मुक्त किये गये 46 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में भेजा है. किसी को आपदा प्रबंधन विभाग तो किसी को बिहार महादलित विकास मिशन में तैनाती की गयी है. बासा के प्रतीक्षारत तीन अधिकारियों को वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है. बिहार पुलिस सेवा के जिन 34 अधिकारियों का तबादला किया है उनमें 26 एसडीपीओ के पद पर थे. इनमें चार को एएसपी बनाया गया है.
एसडीपीओ
नाम कहां थे कहां गये
राजेश कुमार एसडीपीओ दानापुर एएसपी आतंकवाद विरोधक दस्ता, पटना
मनीष कुमार सिन्हा एसडीपीओ टिकारी एसडीपीओ शेरघाटी
विजय कुमार एसडीपीओ नीमचक डीएसपी मुख्यालय बथानी औरंगाबाद
उपेन्द्र कुमार यादव एसडीपीओ रजौली डीएसपी रेल कटिहार
पारसनाथ साहू एसडीपीओ औरंगाबाद डीएसपी मुख्यालय सीतामढ़ी
पंकज कुमार एसडीपीओ पुपरी एएसपी जहानाबाद
अनंतकुमार राय एसडीपीओ महुआ एएसपी कैमूर
मुन्द्रिका प्रसाद एसडीपीओ चकिया डीएसपी प्रशासन आईजी कार्यालय, मुजफ्फरपुर
नुरूल हक एसडीपीओ अरेराज डीएसपी बीएमपी 3 बोधगया
राकेश कुमार एसडीपीओ रक्सौल डीएसपी विशेष शाखा, पटना
अमन कुमार एसडीपीओ नरकटियागंज डीएसपी विशेष कार्यबल पटना
संजीत कुमार प्रभात एसडीपीओ महाराजगंज डीएसपी विधि व्यवस्था, गया
कुमार इंद्र प्रकाश एसडीपीओ मधुबनी डीएसपी बीएमपी 5, पटना
शाहबान हबीब फाखरी एसडीपीओ धमदाहा डीएसपी ईओयू पटना
अजय नारायण यादव एसडीपीओ सिमरी डीएसपी विशेष
बख्तियारपुर शाखा
संतोष कुमार एसडीपीओ निर्मली डीएसपी बीएमपी 10, पटना
राजेश कुमार एसडीपीओ सदर मधेपुरा एएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
राजन सिन्हा एसडीपीओ गोगरी डीएसपी मुख्यालय गोपालगंज
रंजन कुमार एसडीपीओ बलिया डीएसपी ईओयू,
सुधीर कुमार एसडीपीओ वीरपुर डीएसपी बीएमपी, 6 मुजफ्फरपुर
तनवीर अहमद एसडीपीओ सदर डीएसपी रेल
समस्तीपुर सोनपुर
रवीश कुमार एसडीपीओ पटोरी डीएसपी बीएमपी 1, पटना
लाल बाबू यादव एसडीपीओ सदर डीएसपी मुख्यालय
कटिहार जमुई
रामानंद सागर एसडीपीओ सदर डीएसपी प्रशासन, डीआईजी खगडिया कार्यालय, मुंगेर
अरुण कुमार दुबे एसडीपीओ डीएसपी प्रशासन, डीआईजी उदाकिशुनगंज कार्यालय, गया
जगदानंद ठाकुर डीएसपी मुख्यालय डीएसपी यातायात
शिवहर पटना
अाशीष आनंद डीएसपी मुख्यालय एसडीपीओ
मुजफ्फरपुर तेघड़ा
संजीव कुमार डीएसपी मुख्यालय मुंगेर डीएसपी हाईकोर्ट सुरक्षा
दीनदयाल तिवारी डीएसपी हाईकोर्ट सुरक्षा डीएसपी विशेष कार्यबल, पटना
राजीव रंजन-2 एएसपी मुजफ्फरपुर एएसपी मद्यनिषेध
उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ शेरघाटी डीएसपी प्रशासन आईजी जोन, कार्यालय, पटना
सूर्य देव कुमार डीएसपी, बिहार बीएमपी 3 एसडीपीओ मंझोल
अजय कुमार पांडेय एएसपी मधुबनी अपर कमांडेंट, बीएमपी 14
त्रिपुरारी सिंह डीएसपी मुख्यालय डीएसपी अपराध
कटिहार अनु. विभाग
अनुमंडल पदाधिकारी
नाम कहां थे कहां गये
संजीव कुमार एसडीओ दानापुर जिला आपूर्ति
पदाधिकारी प. चंपारण
अनिल राय एसडीओ पालीगंज जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण
अरुण कुमार सिंह एसडीओ निर्मली जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहरसा
पंकज पटेल एसडीओ डेहरी विशेष भू अर्जन पदाधिकारी भागलपुर
प्रमोद कुमार एसडीओ डुमरांव विशेष भू अर्जन पदाधिकारी, औरंगाबाद
ज्योति कुमार एसडीओ शेरघाटी निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम
चित्रगुप्त कुमार एसडीओ चकिया सहायक निदेशक भविष्य निधि
रवींद्र कुमार एसडीओ हाजीपुर विशेष कार्य पदाधिकारी आपदा प्रबंधन
रवींद्र कुमार एसडीओ महनार विशेष कार्य पदाधिकारी ग्रामीण विकास विभाग
विनोद कुमार सिंह एसडीओ महुआ उप सचिव कर्मचारी चयन आयोग, बिहार
डाॅ गजेन्द्र कुमार सिंह एसडीओ दरभंगा सदर उप सचिव बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग
कुंदन कुमार एसडीओ रोसड़ा उप सचिव बिहार लोक सेवा आयोग
राजेश कुमार एसडीओ विक्रमगंज उप सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना
संजय कुमार निराला एसडीओ मधेपुरा सदर निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन
रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह एसडीओ पूर्णिया सदर निदेशक लेखा एवं स्वनियोजन
मनोज कुमार एसडीओ वनमनखी विशेष कार्यपदाधिकारी बिहार महादलित विकास मिशन
अरुणाभचंद वर्मा एसडीओ कहलगांव उप सचिव बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग
पूनम कुमारी एसडीओ बांका निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन
शैलेंद्र कुमार भारती एसडीओ तारापुर नगर दंडाधिकारी समाहरणालय, पटना
संतोष कुमार एसडीओ गोगरी निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन
जनार्दन कुमार एसडीओ बेगूसराय जिला परिवहन पदाधिकारी, परिवहन विभाग पटना
सुधीर कुमार एसडीओ बिहार शरीफ उप सचिव, योजना एवं विकास विभाग
लाल ज्योति नाथ एसडीओ राजगीर वरीय उप समाहर्ता, पटना
कमरे आलम एसडीओ फुलपरास अनुमंडलीय लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेगूसराय
सुमन कुमार साह एसडीओ बख्तियारपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी छपरा सदर
मो नदीमुल गफ्फार एसडीओ सुपौल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिरौल
मो सफीक एसडीओ किशनगंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी
अरुण कुमार सिंह एसडीआे मनिहारी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गया सदर
ब्रज किशोर चौधरी एसडीओ बलिया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, खगडिया सदर
मदन कुमार प्रतीक्षारत वरीय उप समाहर्ता कैमूर
वीरेंद्र कुमार प्रतीक्षारत वरीय उप समाहर्ता सुपौल
राजेश रंजन प्रतीक्षारत वरीय उप समाहर्ता अरवल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें