दानापुर : रुकनपुरा के तिलक नगर से लेकर विजय नगर जाने वाले रास्ते पर रोशनी नहीं है. इस पथ पर स्थित उर्मिला पैलेस अपार्टमेंट के फ्लैट धारकों से लेकर इस रास्ते से गुजरने वालों को रात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहने से […]
दानापुर : रुकनपुरा के तिलक नगर से लेकर विजय नगर जाने वाले रास्ते पर रोशनी नहीं है. इस पथ पर स्थित उर्मिला पैलेस अपार्टमेंट के फ्लैट धारकों से लेकर इस रास्ते से गुजरने वालों को रात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों समेत बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम की ओर से इस रास्ते पर आज तक बिजली के खंभे पर रोशनी के लिए लाइट नहीं लगायी गयी है. साथ ही चाउमिन फैक्टरी मोड़ के पास नाले का गंदे पानी सड़क पर बह रहा है. हाल ही में रुकनपुर से चाउमिन फैक्टरी मोड़ तक पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कराया गया, पर नाला का निर्माण कार्य अधूरा है. वहीं, वर्षों पूर्व विजय नगर में बना नाला ध्वस्त हो गया है. इससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गयी है. इसके अलावा अपार्टमेंट के सामने खाली जमीन पर जलजमाव लगा रहता है. कूड़े-कचरे के अंबार से लोगों को परेशानी होती है. यहां पार्क की समस्या है.
विजय नगर के सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से रात में सड़कों पर बच्चों समेत महिलाओं को आने-जाने में डर लगता है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को होती है. विजय नगर में रात में पुलिस गश्ती नहीं होने से अपार्टमेंट के साथ आम लोगों को रात में विजय नगर व रुकनपुरा से तिलक नगर आने में डर लगता है. चोर-उचक्कों का भय बना रहता है.
नाला ध्वस्त : अपार्टमेंट के सामने बने नाला का कई जगहों पर ध्वस्त हो गया है. आये दिनों पशुओं समेत बाइक सवार गिर कर जख्मी हो जाते है. साथ ही बारिश में जलजमाव की समस्या बनी रहती है. नगर निगम द्वारा पूर्व में नाला का निर्माण कराया गया था, परंतु नाला का उड़ाही नही होने से जलनिकासी नहीं होता है.
मच्छरों के दवा का छिड़काव नहीं : नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में मच्छरों के दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है. इससे अपार्टमेंट समेत आसपास के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है. आज तक फॉगिंग इस क्षेत्र में नहीं की गयी है.
कूड़ेदान नहीं है: नगर निगम प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में कूड़े-कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान का व्यवस्था नहीं की है. इस कारण अपार्टमेंट के सामने खाली जमीन पर कूड़ा-कचरा फेंकते हैं.
लोगों ने बतायी इलाके की समस्या
विजय नगर समेत अपार्टमेंट वाले रास्ते में रात में पुलिस गश्ती नहीं होती है. लोगों को रात में बेली रोड से विजय नगर जाने में डर लगता है. सड़क पर स्ट्रीट लाईट की भी व्यवस्था नहीं है
गुड्डू कुमार
अपार्टमेंट में 48 फ्लैट हैं. फ्लैटों के लोगों ने हर घर से कचरा उठाव की सुविधा के लिए इंतजाम अपने स्तर से किया है. लोगों अपने फ्लैट से कचरा का उठाव कर सामने खाली जमीन पर फेंकते हैं.
शंकर प्रसाद
नगर निगम कर्मी इस क्षेत्र में कभी भी साफ-सफाई करने तक नहीं आते हैं. साथ ही कूडे-कचरे का भी उठाव नहीं होता है. इससे कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है.
रेशम कुमारी
अपार्टमेंट समेत विजय नगर में जलनिकासी के लिए कोई नाला सही ढंग से नहीं बनाया गया है. बारिश में जलजमाव हो जाता है. जलजमाव मेें सबसे ज्यादा परेशानी हमें होती है.