Advertisement
बिहार : डॉक्टर के यहां लाखों का डाका, बेटी की होशियारी से तीन डकैत गिरफ्तार, इलाज के बहाने घुसे थे
दानापुर : मरीज का इलाज कराने के बहाने सोमवार की देर रात आठ-दस हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने नर्सिंग होम में घुस कर डॉक्टर उनकी पत्नी व पुत्री को बंधक बना कर करीब 60 हजार नकद समेत साढ़े आठ लाख की संपत्ति लूट ली. यह घटना रूपसपुर थाने के रूपसपुर नहर पर स्थित नीति नर्सिंग होम […]
दानापुर : मरीज का इलाज कराने के बहाने सोमवार की देर रात आठ-दस हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने नर्सिंग होम में घुस कर डॉक्टर उनकी पत्नी व पुत्री को बंधक बना कर करीब 60 हजार नकद समेत साढ़े आठ लाख की संपत्ति लूट ली. यह घटना रूपसपुर थाने के रूपसपुर नहर पर स्थित नीति नर्सिंग होम के संचालक डाॅ हेमंत कुमार झा के यहां घटी. नर्सिंग होम के ही सेकेंड फ्लोर पर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर का आवास है.
हालांकि डाॅ झा की पुत्री डाॅ नीतिका झा की दिलेरी व सूझबूझ की वजह से तीन डकैतों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार डकैत इंद्रजीत सिंह व प्रिंस कुमार सोनपुर और संदीप उर्फ सन्नी दीघा के निवासी हैं. एक पिस्तौल ,चार कारतूस, चार मोबाइल फोन, तीन चाकू, रॉड समेत नकदी बरामद किये गये. गिरफ्तार इंद्रजीत, प्रिंस व सन्नी की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
सारे घर को खंगाल डाला : घटना के बारे में डाॅ डाॅ हेमंत कुमार झा ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे तीन बाइकों से आठ-दस की संख्या में डकैतों ने नर्सिंग होम में दमा रोग से ग्रसित रोगी का इलाज कराने के बहाने दरवाजा खोलवाया.
दरवाजा खोलते ही मुंह पर गमछा बांधे सभी डकैतों ने पिस्तौल के बल पर कंपाउंडर विजय व सन्नी को बंधक बना कर दूसरे तल्ले पर ले गये. डकैतों ने दरवाजा पर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और उसका हार्ड डिश उखाड़ दिया. इसके बाद डकैतों ने कंपाउंडर से उनकी पुत्री डाॅ नीतिका के कमरे के दरवाजा खुलवाया. नीतिका को मारने की धमकी देते हुए उसके पिता के कमरे का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलते ही डकैतों ने उन्हें और पत्नी डाॅ नीलम झा को बंधक बना लिया. डकैतों ने उनके मुंह पर पट्टी बांध दी और हाथ-पैर बांध कर कमरे के कोने में बैठा दिया.
डकैतों ने अलमारी की चाबी ले ली और 60 हजार नकद और करीब आठ लाख के जेवरात लूट लिये. डकैतों ने कमरे की सभी अलमारियों को खंगाल डाला. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह की पहचान हो गयी है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बेटी नीतिका की सूझबूझ काम आयी
इसी बीच उनकी पुत्री नीतिका ने सूझबूझ व दिलेरी दिखाते हुए डकैतों से कहा कि पापा के कमरे में कुत्ता है, जो काटता है. इसे दूसरे कमरे में ले जा रहे हैं. नीतिका कुत्ते को लेकर कमरे से बाहर निकाल कर सीढ़ी वाले दरवाजा को बंद कर दिया. इसके बाद प्रथम तल पर रोगियों के वार्ड संख्या 104 में जाकर मरीज प्रवीण का मोबाइल फोन लेकर गूगल पर सर्च कर एसएसपी, दानापुर, रूपसपुर व डाॅ अमूल्य के मोबाइल फोन पर घटना की सूचना दी.
इस दौरान पांच-छह डकैत रुपये व जेवरात वाले दो बैग लेकर सीढ़ी वाले दरवाजे को तोड़ कर ग्राउंड फ्लोर पर रोगी चनारिक राय न्यू मुबारकपुर निवासी से दो हजार नकद व एक मोबाइल छीन कर भाग निकले. इसी बीच सूचना पाकर करीब सवा तीन बजे पुलिस पहुंच गयी और तीन डकैतों को पकड़ लिया.
रेकी कर घटना को दिया अंजाम
डाॅ झा ने बताया कि करीब डेढ़-दो घंटे तक डकैतों ने आराम से दोनों कमरे में लूटपाट की. डाॅ नीलम झा ने बताया कि डकैत मुंह पर गमछा बांधे हुए थे.
सभी जींस पैंट व शर्ट पहने हुए थे और भोजपुरी भाषा बोल रहे थे. डकैत कह रहे थे कि इससे पहले केके सिंह समेत अन्य के घरों पर घटना को अंजाम दिया है. डॉ झा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व नर्सिंग होम के कंपाउंडर पंकज लखनी बिगहा निवासी को निकाल दिया था. डकैत ने कह रहे थे कि वे एक सप्ताह से उनके नर्सिंग होम की रेकी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि डकैतों को मालूम था कि किस-किस कमरे में वे पत्नी व पुत्री सोती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement