पटना: पीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे विनीत गौतम को बाहरी लड़कों ने सुबह करीब सवा छह बजे बैट से मार कर सिर फोड़ दिया. इसे लेकर मेडिकल और बाहरी छात्रों में जम कर भिड़ंत हुई.
घटना में पहले बाहरी लड़कों ने एक छात्र को पकड़ा, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट देख मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के छात्र भी जुट गये और बाहरी लड़कों को भागना पड़ा. इस दौरान एक लड़का पकड़ा गया और उन्हीं में से एक की बाइक घटनास्थल पर रह गयी. गुस्साये मेडिकल छात्रों ने बाइक तोड़ दी. घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची, तब जाकर हंगामा शांत हुआ.
बाहरी लड़कों पर लगेगी रोक : सूत्रों की मानें तो पीएमसीएच के फिल्ड में अब बाहरी लड़कों के आने पर रोक लगा दी जायेगी. इसके लिए छह सुरक्षा कर्मचारियों की अलग से बहाली होगी, जो फिल्ड के आस-पास तैनात रहेंगे. इसके बाद भी अगर कोई बाहरी लड़का फिल्ड में आने की कोशिश करता है, तो उसे बाहर निकालने की जिम्मेवारी भी सुरक्षा कर्मचारियों की होगी. साथ ही जबरन अंदर आनेवाले बाहरी लोगों पर प्राथमिकी की जायेगी. इस संबंध में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि बाहरी लड़के परिसर के ग्राउंड को कब्जे में रखे हुए हैं. इस कारण से आज यह हंगामा हुआ है. इसमें बाहरी लड़कों की गलती है. छात्रों के लिए बने परिसर को वह अपना घर बना लिया है. दो दिनों के भीतर फिल्ड में सुरक्षा कर्मी बहाल होंगे.
क्या है मामला
सुबह में पीएमसीएच छात्रों के लिए बने ग्राउंड में बाहरी लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल धनवंतरी हॉस्टल में चला गया. बॉल जाने के बाद पीएमसीएच में इंटर्न कर रहे छात्र विनीत कुमार गौतम व मोहित लड़कों समझाने गये कि आगे से बॉल हॉस्टल में नहीं आये. इतना कहने पर पीछे से एक लड़के ने बैट चला दिया. इससे विनीत का सिर फट गया. इसके बाद दोनों छात्र बाहरी लड़कों से भिड़ गये. इतने में कैंपस से लड़के पहुंच गये और एक साथ बाहरी लड़कों पर टूट पड़े.