पंचायत प्रतिनिधियों का मासिक भत्ता स्वीकृत
Advertisement
सरकार के मजबूत हाथ की तरह विकास में निभाएं भूमिका
पंचायत प्रतिनिधियों का मासिक भत्ता स्वीकृत पटना : पंचायती राजमंत्री कपिल देव कामत ने कहा है विभाग मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने के लिये पंचायतों के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. जिला पर्षद से लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के मासिक भत्ता के लिए सरकार ने तीन अरब […]
पटना : पंचायती राजमंत्री कपिल देव कामत ने कहा है विभाग मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने के लिये पंचायतों के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. जिला पर्षद से लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के मासिक भत्ता के लिए सरकार ने तीन अरब 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है. मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान इस बात पर है परिषद और पंचायत प्रतिनिधि सरकार के मजबूत हाथ की तरह क्षेत्र के विकास में महती भूमिका निभाएं. पंचायती राज मंत्री ने बताया कि विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य मिला है
उसको पूरा करने के लिये अधिकारियों को आदेश दिया गया है. जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को चार करोड़ 26 लाख 12 हजार रुपये, पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख को 22 करोड़, आठ लाख, 48 हजार रुपये तथा ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया तथा सदस्यों को एक अरब, एक करोड़, 28 लाख 25 हजार 200 रुपये आवंटित किये गये हैं.
किसको कितना मिलता है मासिक भत्ता
जिला परिषद अध्यक्ष को 12000, जिला परिषद उपाध्यक्ष 10000, पंचायत समिति प्रमुख 10000, पंचायत समिति उप प्रमुख 5000 , ग्राम पंचायत मुखिया 2500, ग्राम पंचायत उप मुखिया 1200, ग्राम कचहरी सरपंच 2500, ग्राम कचहरी उप सरपंच 1200, जिला परिषद सदस्य 2500 , पंचायत समिति सदस्य 1200, ग्राम पंचायत सदस्य 500, ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) 500 रुपया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement