पटना : बिहार के पटना जिला के भदौर थाना अंतर्गत डहवां गांव के समीप से गुजर रही डगराईन नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से आज दो किशोरी की डूबकर मौत हो गयी. भदौर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों में रंजित सिंह की पुत्री करिश्मा और छोटे लाल सिंह की पुत्री फ्रुटी कुमारी शामिल हैं. दोनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अपने रिश्तेदारों के घर आयी हुई थीं और तीन अन्य बच्चों के साथ आज उक्त नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चली गयीं. मुकेश कुमार ने बताया कि बाकी तीन अन्य बच्चे सकुशल नदी से बाहर आ गये. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.