पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ में जीते जिन छात्रों का मुख्य कार्यक्रम में शपथ ग्रहण नहीं हो सका था, उनको शपथ दिलाने के लिए पटना कॉलेज में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम शुरू होता, इससे पहले ही पीयू प्रशासन ने पुलिस बल बुलाकर उसे स्थगित कर दिया.
इससे नाराज छात्रों ने पीयू प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाये. छात्रों की नारेबाजी को देखते हुए प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ के द्वारा छात्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया. प्रॉक्टर ने छात्रों को अलग से एक दिन समारोह बुलाकर बचे हुए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्र शांत हुए.
प्रो जीके पलइ ने कहा कि बातचीत से हर चीज का रास्ता निकलता है. छात्रों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी
सिंह से बात करेंगे और उनसे अलग से शपथ ग्रहण की व्यवस्था कराने की
बात को रखेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि विवि के कुलपति इसे मान लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में छात्र नेता मनीष यादव, एआईएसएफ के सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में वैसे छात्र नेता शामिल थे जिन्होंने उक्त दिन छात्र संघ शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया था.