31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दाल व तेल के भाव में तेजी, चीनी में नरमी, जानें

दाल के भाव में तीन से सात रुपये तक प्रति किलो की तेजी चीनी के भाव में चार रुपये प्रति किलो की कमी पटना : दाल के भाव में एक बार फिर से तेजी देखने का मिल रही है. पिछले दस दिनों में दाल के भाव में तीन से सात रुपये तक प्रति किलो की […]

दाल के भाव में तीन से सात रुपये तक प्रति किलो की तेजी
चीनी के भाव में चार रुपये प्रति किलो की कमी
पटना : दाल के भाव में एक बार फिर से तेजी देखने का मिल रही है. पिछले दस दिनों में दाल के भाव में तीन से सात रुपये तक प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. वहीं, सरसों तेल व रिफाइंड के भाव में 5 रुपये तक का इजाफा हुआ है. हालांकि, चीनी के भाव में चार रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गयी है.
दुकानदारों की मानें, तो आनेवाले दिनों में दाल के भाव में कमी आ सकती है. सबसे अधिक तेजी मसूर की दाल में देखी जा रही है. दस दिन पहले खुदरा बाजार में मसूर दाल का भाव 48 से 52 रुपये किलो था, जो आज 56-60 रुपये के स्तर पर बिका. चना दाल 55 से बढ़ कर 60-62 रुपये हो गया है. अरहर दाल 70 से बढ़ कर 75 रुपये प्रति किलो हो गया है. मूंग और उड़द दाल में 3 से 5 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुअा है.
आनेवाले दिन में दाल के भावों में कमी आयेगी : बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि ओला और बारिश होने के साथ दाल के आयत शुल्क में बढ़ोतरी होने से दाल के दाम में इजाफा हुआ है.
वहीं, सरकार किसानों को अच्छा समर्थन मूल्य देना चाह रही है. इसका भी असर दाल के भाव पर पड़ा है. बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महासचिव नवीन कुमार के बताया कि पटना के मंडी में दाल मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल व गुजरात से आता है. उन्होंने बताया कि नयी फसल आ गयी है. इसलिए आनेवाले दिन में दाल के भावों में कमी आयेगी. इसके अलावा सरसों तेल में 5 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. एक सप्ताह पहले सरसों का भाव 85 से 115 रुपये था, जो आज 90 से 120 रुपये तक पहुंच गया है.
वहीं, रिफाइन 70 से 90 रुपये था जो बढ़ कर 75 से 95 रुपये हो गया है. लेकिन, इस बीच चीनी के दाम में चार रुपये तक की कमी आयी है, जो आम लोगों के लिए राहत की बात है. 40-42 रुपये से घट कर 37 रुपये प्रति किलाे हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें