Advertisement
पटना : आईजीआईएमएस : फिर खराब हुई एमआरआई मशीन, जांच ठप
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में पिछले दो दिन से एमआरआई मशीन खराब होने से जांच पूरी तरह से ठप है. लाचार मरीज को बाहर जाकर जांच करना पड़ रहा है. मरीजों को पांच से सात हजार रुपये में जांच करने की नौबत आ गयी है जबकि यहां दो से तीन हजार हजार […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में पिछले दो दिन से एमआरआई मशीन खराब होने से जांच पूरी तरह से ठप है. लाचार मरीज को बाहर जाकर जांच करना पड़ रहा है.
मरीजों को पांच से सात हजार रुपये में जांच करने की नौबत आ गयी है जबकि यहां दो से तीन हजार हजार रुपये में ही जांच हो जाती है. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो मशीन का वायर जल जाने से यह खराबी आयी है. इसे सोमवार को किसी भी हालत में ठीक कर लिया जायेगा.
दलाल सक्रिय : आईजीआईएमएस में एमआरआई मशीन खराब होने का पूरा फायदा दलाल उठा रहे हैं. रेडियोलॉजी विभाग, हड्डी और इमरजेंसी वार्ड में दलालों का कब्जा जमा हुआ है.
डॉक्टर की ओर से जैसे ही एमआरआई जांच लिखी जाती है, दलाल मरीज को घेर लेते हैं और बाहर के प्राइवेट सेंटर पर ले जाने का दावा करते हैं. दलालों के झांसे में आकर कई जरूरतमंद मरीज अपनी जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं. जबकि अस्पताल में कई ऐसे मरीज हैं जिन्होंने जांच कराने के लिए पैसे भी जमा कर दिये हैं और मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement