Advertisement
पटना : ऑफलाइन की तरह ऑनलाइन में भी फिजिक्स का पेपर कठिन
जेईई मेन : ऑनलाइन एग्जाम हुआ, आज अंतिम दिन पटना : देश के 23 आईआईटी और 31 एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2018 के ऑनलाइन मोड टेस्ट का आयोजन रविवार को हुआ. सूबे के नौ शहरों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा हो रही है. […]
जेईई मेन : ऑनलाइन एग्जाम हुआ, आज अंतिम दिन
पटना : देश के 23 आईआईटी और 31 एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2018 के ऑनलाइन मोड टेस्ट का आयोजन रविवार को हुआ.
सूबे के नौ शहरों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा हो रही है. 16 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का अंतिम दिन होगा. अंतिम दिन केवल सुबह की पाली में परीक्षा होगी. इसके लिए पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, भागलपुर, औरंगाबाद, दरभंगा और पूर्णिया में सेंटर बनाये गये हैं.
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 24 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बिहार के विभिन्न सेंटरों पर करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
इसके लिए पहली बार आठ अप्रैल को ऑफलाइन मोड में एग्जाम हुआ था. ऑनलाइन मोड की परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली सुबह 9:30 से दिन के 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक था.
इसमें पेपर एक में बीई, बीटेक कोर्स के लिए जबकि पेपर दो में बीआर्क, बी प्लानिंग कोर्स के लिए टेस्ट का आयोजन हुआ. रिजल्ट भी इसी महीने जारी होगा. 30 अप्रैल को पेपर वन का रिजल्ट जारी होगा. जेईई मेन से क्वालिफाई शीर्ष 2.24 लाख को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा.
इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. एग्जाम सेंटर पर सुबह 7 बजे से ही एंट्री शुरू हो गयी थी. परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई. परीक्षा देकर निकलने वाले पीयूष बताते हैं कि ऑनलाइन मोड में एग्जाम देना बेहतर रहा. कंप्यूटर स्क्रीन पर एक सवाल को बदलने का ऑप्शन था. इस कारण गलत का चांस कम गया. उस प्रश्न को रिव्यू के लिए छोड़ दिया और बाद में सही जवाब आने के बाद उसे सही किया.
परीक्षा देकर निकलने वाले रतन कश्यप ने बताया कि फिजिक्स ने थोड़ा परेशान किया. वहीं मैथ ने फंसा दिया. ऑफलाइन मोड में भी फिजिक्स ने परीक्षार्थियों को परेशान किया था. एग्जाम दे कर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि टेस्ट में अधिकांश प्रश्न आसान थे, लेकिन फिजिक्स और मैथ के सवाल और कठिन लगे. मैथ के सवाल लेंदी थे तो फिजिक्स के थोड़े कठिन थे. वहीं कुछ परीक्षार्थियों को केमिस्ट्री के सवाल आसान लगे.
इस तरह थे प्रश्नों के अंक
जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर थे. प्रथम प्रश्न पत्र इंजीनियरिंग के लिए और दूसरा पेपर आर्किटेक्ट के लिए हुआ. प्रथम प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से संबंधित 360 अंक के कुल 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये.
प्रत्येक प्रश्न के चार अंक निर्धारित होते हैं. प्रश्न पत्र 2 में 390 अंक के कुल 82 प्रश्न पूछे गये, जिसमें गणित से 120 अंक के 30 सवाल, एप्टीट्यूड टेस्ट से 200 अंकों के 50 प्रश्न और ड्राइंग टेस्ट से 70 अंक से 2 सवाल पूछे गये. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक दिये जायेंगे. इसके साथ ही एक प्रश्न गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement