Advertisement
तेजस्वी ने नीतीश व पासवान को दिया खुली बहस का आमंत्रण
पटना : आरक्षण के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं विनम्रता के साथ रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण पर खुली बहस के लिए आमंत्रित करता हूं. […]
पटना : आरक्षण के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं विनम्रता के साथ रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण पर खुली बहस के लिए आमंत्रित करता हूं. इस बहस में उन्हें मालूम पड़ेगा कि कैसे और किस तरीके से भाजपा सरकार वंचितों का आरक्षण खत्म कर रही है. कैसे ये दोनों इसमें सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने गांधी मैदान में आयोजित विशाल दीन बचाओ, देश बचाओ काॅन्फ्रेंस को ऐतिहासिक बताया है. इमारत ए शरिया बिहार, ओड़िशा एवं झारखंड तथा इस आयोजन की सफलता के लिए तमाम संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों को मुबारकबाद और बधाई दी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दीन बचाओ, देश बचाओ कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए राजद की ओर से हर तरह के सहयोग का प्रस्ताव दिया गया था. उनहोंने कहा कि पूरे देश में दलित, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यक, अभिवंचित, दबाये-सताये प्रगतिशील समाज के लोगों को एक प्लेटफाॅर्म पर आकर पूरी एकता के साथ सांप्रदायिक व मनुवादी शक्तियों के इरादों को नाकाम करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement