पटना : बारिश ने फलों के राजा आम व शाही लीची की मिठास को दोगुना कर दिया है. इसकी खुशबू से शहर का हर इलाका महक रहा है. बाजार में आम की कई वेराइटी मौजूद हैं, जिन्हें लोग अपने स्वादानुसार ले रहे हैं. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कीमत है. इनकम टैक्स स्थित फल मार्केट के व्यापारी मोहम्मद कलाम बताते हैं कि मालदह आम की मांग सबसे अधिक है.
आम की मिठास बढ़ने के बाद इसकी बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. लोग चाव से आम व लीची का मजा ले रहे है. प्रतिदिन दो से तीन मन की बिक्री हो रही है. भागलपुर का मालदह व बंबइया आम लोग ले रहे हैं. वहीं, बेली रोड के व्यवसायी सुजीत कुमार बताते हैं कि 20 किलो का चट 1100 रुपये में बाजार समिति से लाकर 60 रुपये किलो के भाव से बेचे जा रहे हैं. सात-आठ दिन बाद लीची समाप्त हो जायेगी. एलफेंजो आम, जो दर्जन से बिकता है, इसे भी लोग ले रहे हैं.