पटना : राजपूत महासभा की विशेष बैठक शनिवार को हुई. इसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार उनके 160वें विजयोत्सव के उपलक्ष्य में 21 से 27 अप्रैल तक विजय सप्ताह मनाया जायेगा. मुख्य समारोह का उद्घाटन पुरानी पाटलिपुत्र थाना कैंपस में होगा.
तत्पश्चात विभिन्न तिथियों को प्रत्येक जिला में कार्यक्रम होंगे. बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इसमें रणजीत सिंह परमार, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, चुन्नू सिंह परमार, नवल सिंह चंदेल, संजय कुमार सिंह, अभिनंदन सिंह, राम पुकार सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, शिशुपाल सिंह, संजय कुमार, दरवेश्वर प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह राजकिशोर सिंह समेत महासभा के अन्य लोग उपस्थित थे.