अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता का आयोजन जगदीशपुर में होगा नौ प्रमंडलों की टीमें लेंगी हिस्सा
पटना : स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 24 व 25 अप्रैल को जगदीशपुर (भोजपुर) में राज्य अंतर प्रमंडल महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि बिहार कबड्डी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य के नौ प्रमंडल क्रमश: पटना, मगध, तिरहुत, दरभंगा, मुंगेर, कोसी, पूर्णियां, भागलपुर, सारण की चयनित महिला व पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी.
विजय ने कहा कि सभी प्रमंडल के टीम गठन के लिए पृथक रूप से संयोजक नियुक्त किया गया है. जगन्नाथ सिंह यादव को पटना, आनंद शंकर तिवारी को मगध, पंकज
कुमार सिंह को तिरहुत, राजेश कुमार को दरभंगा, कन्हैया तांती को मुंगेर, अरुण कुमार को कोसी, सुमित लोहिया को पूर्णिया, गौतम कुमार प्रीतम को भागलपुर और सुरेश प्रसाद सिंह को सारण प्रमंडल का संयोजक
बनाया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता एवं अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. सभी टीम के खिलाड़ी 23 अप्रैल को जगदीशपुर (भोजपुर) में रिपोर्ट करेंगे.
कुमार विजय ने कहा कि पटना
प्रमंडल टीम का गठन 16 अप्रैल को पाटलिपुत्र
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग के परिसर में स्थित कबड्डी कोर्ट पर किया जायेगा.
ट्रायल अपराह्न तीन बजे से प्रारंभ होगा.