* चार जून से बंटने की संभावना
पटना सिटी *: जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना अनुभाजन के अधिकारियों ने राशन, केरोसिन कूपन के वितरण की योजना बनायी थी, योजना के तहत दो चरणों में लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण करना था. प्रथम चरण में एक जून से पंद्रह जून के बीच वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर कूपन वितरण की योजना थी. द्वितीय चरण में 16 से 20 जून के बीच छूटे लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण होना है, लेकिन शनिवार को पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में अनुभाजन विभाग द्वारा वितरण पंजी उपलब्ध नहीं कराने से वितरण कार्य शुरू नहीं हो पाया.
स्थिति यह है कि निगम सिटी अंचल के कुछ वार्ड में कूपन वितरण का काम शुरू नहीं होने से लाभार्थियों को जून का राशन नहीं मिल पायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि चार जून से वार्ड में कूपन वितरण का काम शुरू हो जायेगा.
* देना होगा हिसाब
वार्ड के सफाई निरीक्षक को राशन कूपन के वितरण का काम सौंपा गया है. प्रतिदिन एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय के कूपन का वार्ड में कितना वितरण हुआ, इसका हिसाब सफाई निरीक्षक को देना होगा. इसकी जानकारी देते हुए सहायक स्वास्थ पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि मिले रिपोर्ट से प्रतिदिन अनुभाजन पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.