31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीयन काउंटर पर मची रही अफरा-तफरी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर गुरुवार को भी अफरातफरी व हंगामा की स्थिति कायम रही. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मरीज व परिजनों को कतार में खड़ा किया. इसके बाद पंजीयन का कार्य कराया. अस्पताल कर्मियों की मानें उपचार के लिए गुरुवार को अस्पताल […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर गुरुवार को भी अफरातफरी व हंगामा की स्थिति कायम रही. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मरीज व परिजनों को कतार में खड़ा किया.
इसके बाद पंजीयन का कार्य कराया. अस्पताल कर्मियों की मानें उपचार के लिए गुरुवार को अस्पताल में 1600 नया व 500 पुराने मरीज आये थे. इस तरह 2100 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया. दरअसल मामला यह था कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के दरम्यान सुरक्षा प्रहरी को अस्तपाल से हटाये जाने की मांग के बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल से गार्ड को हटा दिया था, जबकि गार्ड की उपस्थिति में पंजीयन काउंटर पर मरीज को कतार में खड़ा कर पंजीयन कराने का कार्य कराया जाता था.
गार्ड के नहीं रहने की स्थिति में पंजीयन काउंटर पर हंगामा हो गया था. इस दरम्यान काउंटर का ग्रिल भी तोड़ दिया गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था. गुरुवार को भी मरीजों के बढ़ते भीड़ व हंगामा को देख कर बाद में आलमगंज थाना की पुलिस तैनात किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें