पटना सिटी: अनुमंडल में बाइक चोरी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां के तीन थाना क्षेत्रों आलमगंज, बहादुरपुर व सुलतानगंज से चार मोटरसाइकिलों की चोरी हो गयी है. संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर से सोहन कुमार की बाइक को चोरों ने गायब कर दिया.
इसी थाने के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से दनियावां निवासी नेहाल कुमार की बाइक चोरी हो गयी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित अफजल मंजिल कॉलोनी में रहनेवाले कारीज अहमद की बाइक चोरी हो गयी है. इधर, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोहल्ले में फल की खरीदारी करने आये सत्यजीत कुमार की बाइक चोरी हो गयी है.
लूटपाट के दो आरोपित गिरफ्तार : उधर, एक अन्य घटना में आलमगंज पुलिस ने बोलेरोचालक से लूटपाट करने के मामले में दो युवकों मुन्ना व छोटू को गिरफ्तार किया गया. विगत एक मई को केबलाचक मकसुदपुर स्थित घर जा रहे चालक सजिंदर कुमार के साथ बदमाशों ने चाकू मार कर 11 हजार नगद लूट लिया था. साथ ही चोरों ने मोबाइल फोन व प्रमाणपत्र भी ले लिया था. पुलिस फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.