23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : स्ट्रांग प्वाइंट वाले प्रश्नों को पहले करें सॉल्व, इन बातों का रखें ध्यान, 8 अप्रैल को होगी जेईई मेन ऑफलाइन परीक्षा

IIप्रो अंशुमान सिंह II पूर्व आईआईटीयन व फैकल्टी एनआईटी पटना पटना : जेईई मेन में स्ट्रैट फॉरवर्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं, बल्कि कांसेप्ट पर आधारित प्रश्न होते हैं. इसके लिए छात्रों का ध्यान दो-तीन चैप्टरों पर होना चाहिए. इस टेस्ट में सवाल रिपीट नहीं किये जाते हैं. वैसे ही जेईई एडवांस में प्रश्न थोड़े […]

IIप्रो अंशुमान सिंह II
पूर्व आईआईटीयन व फैकल्टी एनआईटी पटना
पटना : जेईई मेन में स्ट्रैट फॉरवर्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं, बल्कि कांसेप्ट पर आधारित प्रश्न होते हैं. इसके लिए छात्रों का ध्यान दो-तीन चैप्टरों पर होना चाहिए. इस टेस्ट में सवाल रिपीट नहीं किये जाते हैं. वैसे ही जेईई एडवांस में प्रश्न थोड़े अलग प्रकार के होते हैं. अगर एग्जाम में अच्छा स्कोर करना है तो रोजाना 40-80 न्यूमेरिकल सवाल हल करने होंगे.
इन सवालों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल शामिल होने चाहिए. एग्जाम में अपनी परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए सवालों को हल करने के लिए एक समय सीमा तय करें. इसके अलावा फाॅर्मूले और थ्योरी के प्रश्नों की तैयारी करना भी न भूलें, खुद से यह जानने की कोशिश करें कि किन टॉपिक्स में आपसे गलती हो सकती है और कौन-से टॉपिक्स ज्यादा समय खर्च कर सकते हैं. उसी के अनुसार तैयारी करें.
श्योर होने पर करें अटैंप्ट : परीक्षा में अब समय बहुत कम रह गया है, इसलिए अब रिवाइज करने से बचें और कांसेप्ट को रिवाइज करने पर ज्यादा ध्यान दें. यह ध्यान रखें कि इसमें स्ट्रैटजी ज्यादा काम नहीं करती है.
मल्टीपल च्वाइस में निगेटिव मार्किंग भी होती है और प्रत्येक चार गलतियों पर नंबर कट जाता है. इसलिए जब तक एकदम श्योर न हो जाये, तब तक अटैंप्ट न करें. हाई स्काेर करने के चक्कर में प्रश्नों को गेस न करें. कम नंबर पर भी सफलता मिलने के चांस होते हैं. बहुत कम ही ऐसे टॉपर होते हैं जो 80 से 90% तक प्रश्न अटैंप्ट करते हैं.
मल्टीपल च्वाइस होते हैं प्रश्न
जेईई मेन में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें पेपर वन और पेपर टू शामिल होते हैं. दोनों पेपर्स में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. दोनों ही पेपर से प्रत्येक सेक्शन से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर साल प्रश्न एक-दूसरे से भिन्न भी होते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
– परीक्षा में कभी हड़बड़ी न करें
– स्ट्रांग प्वाइंट को पहले सॉल्व करें
– सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें
– कई सवाल दिखने में काफी आसान होते हैं, लेकिन इनका सॉल्यूशन काफी लांग होता है. इसलिए उनमें काफी धैर्य की जरूरत होती है.
– किसी सवाल में फंस गये हैं तो उसमें वक्त बर्बाद न करें.
– एक से ज्यादा आंसर वाले सवालों को गेस न करें.
– ऐसे प्रश्नों में जो श्योर है, उसे पहले हल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें