पटना : अपनी मांगों के समर्थन में लगातार नौ महीने से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों ने आज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की बात सुनने के बाद कहा कि वह उनकी मांगों पर विचार कर रहे हैं और कुछ कार्यवाही भी आगे बढ़ी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह धैर्य रखें, बहुत जल्द उनका कल्याण होगा. उसके बाद शिक्षक वहां से हटे. इससे पूर्व अपनी मांगें नहीं माने जाने पर कंप्यूटर शिक्षकों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी. इसके लिए शिक्षकों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत शिक्षा मंत्री को भी भेजा पत्र भेजा था.
यह शिक्षक सेवा स्थायी की मांग को लेकर 9 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. सेवा नियमित करने की मांग को लेकर बिहार के कंप्यूटर शिक्षक कई बार धरना दे चुके हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही है. संघ के महासचिव विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि जब सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है तो सभी 1832 शिक्षकों ने इच्छा मृत्यु की मांग की थी.
शिक्षकों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर हम 9 महीने से अनशन पर हैं. हमने सरकार से सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की अपील की थी. हमारी वो मांग भी नहीं मानी गयी थी. ऐसे में हमारे पास इच्छा मृत्यु के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था, लेकिन आज जब शिक्षा मंत्रीने आश्वासनदियाहै, इसलिए कुछ आशा बंधी है कि हमारी मांगोंपरविचार किया जायेगा.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव आज पेश करेंगे नीतीश सरकार के आठ माह का रिपोर्ट कार्ड