Advertisement
पटना :कारगिल चौक से पीएमसीएच तक जाम
पटना : मंगलवार को पूरे दिन राजधानी की सड़कों पर जाम लगता रहा और लोग परेशान रहे. कारगिल से पीएमसीएच तक इसका सबसे अधिक असर दिखा और डेढ से तीन बजे तक वहां भयंकर जाम लगा रहा. कारगिल से पीएमसीएच तक जाम लगने की वजह स्कूलों की छुट्टी के समय सामने की सड़क पर लगने […]
पटना : मंगलवार को पूरे दिन राजधानी की सड़कों पर जाम लगता रहा और लोग परेशान रहे. कारगिल से पीएमसीएच तक इसका सबसे अधिक असर दिखा और डेढ से तीन बजे तक वहां भयंकर जाम लगा रहा. कारगिल से पीएमसीएच तक जाम लगने की वजह स्कूलों की छुट्टी के समय सामने की सड़क पर लगने वाली भीड़ रही. इसके कारण कारगिल से सब्जीबाग तक की सड़क पर पहले जाम लगा. उसके बाद जाम बढ़ते बढ़ते डेंटल कॉलेज, पटना मार्केट और पीएमसीएच के सामने तक पहुंच गया.
जाम में कई स्कूल बस फंसे होने की वजह से उसमें बैठे छोटे छोटे बच्चे परेशान दिखे. डेढ़ घंटे तक गर्मी की दोपहर मेंं तपती बस में बैठे होने के कारण वे पसीने से लथपथ थे और जिनके वाटर बोतल के पानी खत्म हो गये थे, वे प्यास से बिलबिलाते भी दिखे.
चार-पांच एंबुलेंस फंसे रहे, मरीज रहे परेशान : जाम में चार-पांच एंबुलेंस भी फंसे दिखे. इनमें से एक खाली था जबकि शेष में मरीज सवार थे. एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहने के कारण वे परेशान दिखे. दो तीन मरीज जिनकी हालत गंभीर थी, उनके परिजन इस दौरान दहशत में भी दिखे. वे जाम से जल्द निकलने का प्रयास कर रहे थे.
पुलिस ने काफी समय बाद आकर जाम छुड़ाया : जाम से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लोग परेशान रहे. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हुई और लगभग आधे घंटे तक मशक्कत के बाद जाम को छुड़ाया जा सका.
बोरिंग रोड व अन्य सड़कों पर भी लगता रहा जाम : बोरिंग रोड में भी सुबह 10 से 11 बजे तक लंबा जाम लगा रहा और लोग परेशान रहे. कंकड़बाग मेन रोड और स्टेशन रोड में भी वाहनों का भारी दबाव दिखा और 10 मिनट की दूरी पार करने में वाहनों को 40-50 मिनट तक लगे. कुर्जी दीघा और फ्रेजर रोड में भी वाहन कई घंटों तक रेंगते रहे और रह रह कर जाम लगता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement