अरवल (बिहार): बिहार के अरवल जिले के रामपुर-चौरम थाना अंतर्गत ढोडा गांव में बीती देर रात पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम जितेंद्र कुमार है और उसे ढोडा गांव स्थित उसके घर से रात गिरफ्तार किया गया है. हत्या सहित कई मामलों में वांछित जितेंद्र भाकपा माओवादी का सोन-पुनपुन क्षेत्र का स्वयंभू एरिया कमांडर बताया जाता है.