पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्व मिलेगा. समाज के अति पिछड़े तथा दबे-कुचले लोगों के बीच से नेतृत्व विकसित करना होगा.
उन्होंने अति पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों का आह्वान किया कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जो दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्हें चिह्नित कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएं व मुख्यधारा में शामिल करें.
बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जमीनी स्तर के नेता हैं. बैठक की अध्यक्षता अतिपिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व अध्यक्ष कुंदन गुप्ता ने की. बैठक में समीर कुमार सिंह, एचके वर्मा, अजय कुमार चौधरी, राजन यादव, सरोज तिवारी, विनोद कुमार सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे.