Advertisement
पटना :गांधी मैदान के मूल स्वरूप में नहीं होगा कोई बदलाव
नहीं बनायी जायेंगी दुकानें पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने विधान परिषद में कहा कि गांधी मैदान के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. यहां चारों तरफ किसी तरह कोई दुकान बनाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. वह राम वचन राय के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. […]
नहीं बनायी जायेंगी दुकानें
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने विधान परिषद में कहा कि गांधी मैदान के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. यहां चारों तरफ किसी तरह कोई दुकान बनाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. वह राम वचन राय के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी जीम और चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया गया है, वह गांधी मैदान के वॉकिंग ट्रैक और चहारदीवारी के बीच में खाली पड़े स्थान में किया गया है. इसके अलावा यहां जो शौचालय और फूड स्टॉल का निर्माण कराया गया है, उससे भी इसके मूल स्वरूप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. यहां आने वाले लोगों को शौचालय के बिना काफी समस्या होती थी. फूड स्टॉल नहीं होने से इन्हें खाने के लिए बाहर जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि जिन खाली स्थानों पर इनका निर्माण कराया गया है, वहां गंदगी रहती थी.
इस वजह से इन स्थानों का इस तरह उपयोग किया गया है. इस पर राम वचन राय ने कहा कि क्या किसी खाली स्थान की साफ रखने के लिए वहां निर्माण करा देना ही समाधान है. जब पास में ही चिल्ड्रेन पार्क मौजूद है, तो दूसरा चिल्ड्रेन पार्क बनाने का कोई औचित्य नहीं है.
गांधी मैदान के स्वरूप को बनाये रखने के समर्थन में परिषद के कई सदस्यों ने आवाज उठायी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रीना देवी के दूसरे ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि इस बात की समीक्षा करायी जायेगी कि सरकारी रुपये उन निजी बैंकों में क्यों रखा जाता है, जहां अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर दिया जाता है. उन्होंने बैंक का नाम लेते हुए कहा कि अन्य निजी बैंकों की तुलना में आइसीआइसीआइ बैंक को ही तवज्जों क्यों दिया जा रहा है, इस बात की पड़ताल की जायेगी. सरकारी राशि को निजी बैंकों में जमा करने का मुख्य वजह क्या है, इसकी गहन समीक्षा भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement