28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 100 करोड़ से लगेंगे 1100 सीसीटीवी कैमरे

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए 20 कंपनियों ने लिया भाग पटना : पूरे शहर में 100 करोड़ रुपये से 1100 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि शहर के हर एक कोने पर पुलिस प्रशासन की नगर रहे. इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना की जा रही है. सोमवार को […]

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए 20 कंपनियों ने लिया भाग
पटना : पूरे शहर में 100 करोड़ रुपये से 1100 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि शहर के हर एक कोने पर पुलिस प्रशासन की नगर रहे. इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना की जा रही है.
सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर फाॅर इंप्लिमेंनटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड साॅल्यूशन पटना की प्री बीड बैठक की गयी. प्रीबीड में योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
31 मार्च के बाद नहीं दी जायेगी जानकारी : बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक योजना की पूरी जानकारी कंपनी ले सकती है.
इसके बाद कोई जानकारी नहीं दी जायेगी. बैठक में अशोक कुमार एआरएस, आलोक सिंह टीसीएस, रघुनाथ रथ एचपीई से, अजय रावथ, म्यंक मैनसम बिहार ई–गवर्नेश सर्विस एण्ड टेकनोलॉजी, सौरभ प्रसाद, सौरिश देव हनीवेल, माध्वी चौधरी एल एण्ड टी, वैभव कुमार, दिपांकर धर, सत्यप्रकाश, आशुतोष झा टाटा कॉमनिकेशन, उत्पल राज शाहपूरजी, इत्यादि संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें