Advertisement
पटना : हैदराबाद सीआईडी की टीम पहुंची पटना, महिला समेत दो हिरासत में
पटना : हैदराबाद में हुए दर्जनों साइबर क्राइम के तार अब पटना से जुड़ गये है. यह खुलासा उस समय हुआ जब हैदराबाद सीआइडी पुलिस की एक टीम पटना पहुंच गयी. इस दौरान पटना के कोतवाली थाना की पुलिस की मदद से एक महिला से समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा […]
पटना : हैदराबाद में हुए दर्जनों साइबर क्राइम के तार अब पटना से जुड़ गये है. यह खुलासा उस समय हुआ जब हैदराबाद सीआइडी पुलिस की एक टीम पटना पहुंच गयी. इस दौरान पटना के कोतवाली थाना की पुलिस की मदद से एक महिला से समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि हैदराबाद में डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी की चोरी कर लाखों रुपये जालसाजों ने अपने एकाउंट में ट्रांसफर्र कर लिया है. ये सभी हैदराबाद के सीआइडी में दर्ज किये गये थे और वहां की सीआइडी ही पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस तरह के दर्जनों केस आने के बाद हैदराबाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के तार बिहार व झारखंड़ से जुड़े है. साथ ही वहां की पुलिस ने बिहार व झारखंड़ के दस लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो साइबर क्राइम से जुड़े हुए थे.
उन सभी को रिमांड पर लेकर हैदराबाद में पूछताछ की गयी तो पुलिस को उन लोगों के माध्यम से पटना व झारखंड़ के कई लोगों के नाम व पते की जानकारी मिली है. इसके साथ ही कुछ ऐसे एकाउंट भी है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किये गये है. पुलिस ने पटना से एक महिला समेत दो को पकड़ा है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement