28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चियां झुलसीं, एक की मौत

हादसा. खाना बनाने के दौरान पुआल के ढेर में लगी आग बिहटा : रविवार की अहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गयीं और देखते- देखते घर की खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों […]

हादसा. खाना बनाने के दौरान पुआल के ढेर में लगी आग
बिहटा : रविवार की अहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गयीं और देखते- देखते घर की खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन- फानन में उठा कर उन तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में ही एक बच्ची की मौत हो गयी.
मृतका की पहचान बिहटा मौदही निवासी पन्नू कुमार की पांच वर्षीया पुत्री कंगन कुमारी के रूप में की जा रही है. वहीं, घायलों की पहचान सुबोध कुमार की छह वर्षीया बेटी स्वीटी कुमारी और पन्नू कुमार के सात वर्षीया पुत्री ब्यूटी कुमारी के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि घर में खाना बनाने के दौरान छत पर रखे पुआल के ढेर में अचानक चूल्हे की चिनगारी से आग लग गयी.
इसी दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयीं. तब ग्रामीणों ने आग की लपट देख कर बच्चियों को निकाला. इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर प्रखंड प्रमुख मानती देवी, सीओ रघुवीर प्रसाद, पवन कुमार आदि ने पीड़ित के परिजन को सांत्वना देते हुए मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें