28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर रोशनी से जगमगाया पूरा प्रदेश

पटना : बिहार 106वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं. जिला मुख्यालयों को रोशन करने के साथ ही जगह-जगह सरकारी भवनों की भी सजावट की गयी है. गुरुवार से तीन दिनों तक सांस्कृतिक और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी. सन‍् 1912 में […]

पटना : बिहार 106वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गयी हैं. जिला मुख्यालयों को रोशन करने के साथ ही जगह-जगह सरकारी भवनों की भी सजावट की गयी है. गुरुवार से तीन दिनों तक सांस्कृतिक और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी. सन‍् 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य की स्थापना हुई थी.

शासन-प्रशासन स्तर पर तो कई आयोजन होंगे ही, लेकिन अपने स्थापना दिवस को लेकर आमजन भी प्रफुल्लित हैं. तमाम सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर बिहार दिवस मनायेंगी. भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, हाजीपुर, जहानाबाद, बेगूसराय, नालंदा सहित विभिन्न जिला और प्रखंड स्तरों बिहार दिवस की प्रशासनिक स्तर पर खास तैयारी की गयी है.मौके पर खेलकूद और प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा.

सारण में गजल गायन
सारण के राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 बजे से एक बजे तक आयोजित होगा. दिवाकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषभ प्रकाश के तबला वादन से होगा. दहेज प्रथा पर नाटक, सुनील कुमार तिवारी का गजल गायन, घर संसार के द्वारा दहेज गीत व नृत्य की प्रस्तुति होगी. लोकगीत, नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम होंगे. सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम अपराह्न के छह बजे से आठ बजे तक आयोजित होगा.
इसमें भोजपुरी लोकगीत गायक मनन गिरि द्वारा भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति होगी.
आरा में प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रमों का आगाज
आरा में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में मंच व पंडाल निर्माण पूरा हो चुका है. समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सह खनन मंत्री विनोद कुमार सिंह करेंगे. प्रभातफेरी से कार्यक्रमों का आगाज होगा और देर शाम कवि सम्मेलन होगा. समूह देशभक्ति भाव नृत्य, लोकगीत, दहेज पर लघु नाटिका, भोजपुरी लोकगीत, वैष्णवी के द्वारा नृत्य, दहेज गीत, बाल विवाह पर अाधारित लोकगीत प्रस्तुत किये जायेंगे.
106 दीपों से जगमगा उठा गोपालगंज समाहरणालय
गोपालगंज में 106वें बिहार दिवस के अवसर पर 106 दीपों से समाहरणालय परिसर जगमग उठा है. सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सुबह के 11 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा. देर शाम सात बजे से आंबेडकर भवन में कवि सम्मेलन सह मुशायरा होगा. इसमें कवि सुभाषचंद्र यादव, चोंच गयावी, सुनील कुमार तंग, डॉ तारिक अनवर, बादशाह प्रेमी, डॉ जाहिद सिवानी व मनीष मिश्रा अपनी कविताओं व शायरी पेश करेंगे.
नालंदा जिले के 32 छात्र-छात्राओं व 36 कलाकारों को आज किया जायेगा सम्मानित
बिहारशरीफ में जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों के सरकारी भवनों पर नीली रोशनी लगायी गयी है. गुरुवार की सुबह जीविका की महिलाओं व स्कूली बच्चों द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा के विरोध में तथा नशामुक्ति के समर्थन में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. बिहारशरीफ में मुख्य कार्यक्रम श्रम कल्याण मैदान में होगा.
यहां विकास मेला लगेगा, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. पटना में आयोजित समारोह में नालंदा जिले के 32 छात्र-छात्राओं व 36 कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, शेखपुरा के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इससे पहले सुबह प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें