21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सीड विलेज’ स्कीम से भी जोड़ा गया

जन समस्याओं के समाधान के िलए सड़क पर उतरे लोग दानापुर : नगर पर्षद के रामजयपाल नगर व गोला रोड के लोगों ने जन समस्याओं को लेकर रविवार को गोला रोड में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता राजेश शर्मा ने की. लोगों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि नगर पर्षद प्रशासन के […]

जन समस्याओं के समाधान के िलए सड़क पर उतरे लोग
दानापुर : नगर पर्षद के रामजयपाल नगर व गोला रोड के लोगों ने जन समस्याओं को लेकर रविवार को गोला रोड में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता राजेश शर्मा ने की. लोगों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि नगर पर्षद प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण रामजयपाल नगर की विभिन्न सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. नालियां अधूरी रहने के कारण पिछले वर्ष दर्जनों गाड़ियां और आम लोग इनमें गिर गये थे. उन्होंने कहा कि जलनिकासी नहीं होने से बरसात में कॉलोनियों में जलजमाव हो जाता है.
यदि एक सप्ताह के अंदर अधूरी सड़क व नालियों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.मौके पर अंजू सिंह,सुप्रिया भगत,राकेश कुमार,पीके दास,दीपक कुमार, केके सिंह व आरएन चौधरी समेत आदि लोगों ने अपने- -अपने विचार व्यक्त किये.
पटना सिटी. ग्रामसभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति की ओर से वार्ड संख्या 60 व 64 में जलजमाव व साफ-सफाई नहींहोने पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व संगठन के महासचिव मनोज कुमार व जिला प्रभारी सलीम रजा ने किया.
आंदोलन पर उतरे लोगों ने कहा कि मंगल तालाब व बाग मालू खां में नगर निगम की उदासीनता के कारण गंदगी फैली है. जलजमाव की स्थिति है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. सभा को प्रवक्ता अरविंद कुमार पंकज, मो असलम, मनोज पासवान, अजय पटेल, मो रिंकू, बबलू खान, गिरजा देवी, बेबी तबस्सुम, हजारी दास, अर्जुन प्रसाद, जुबैर भाई आदि ने संबोधित किया. इन लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें