बजट सत्र. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर को लेकर राजद सदस्य आये वेल में, 17 मिनट चली विधानसभा की कार्यवाही
Advertisement
लालू के मुद्दे पर विपक्षने किया हंगामा, सदन ठप
बजट सत्र. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर को लेकर राजद सदस्य आये वेल में, 17 मिनट चली विधानसभा की कार्यवाही पटना : विपक्ष के हंगामे के चलते शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही महज 17 मिनट ही चल सकी. एक अंग्रेजी अखबार में लालू प्रसाद पर बगैर सबूत सीबीआई की कार्रवाई संबंधित छपी खबर को […]
पटना : विपक्ष के हंगामे के चलते शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही महज 17 मिनट ही चल सकी. एक अंग्रेजी अखबार में लालू प्रसाद पर बगैर सबूत सीबीआई की कार्रवाई संबंधित छपी खबर को लेकर विपक्ष ने वेल में आकर खूब हंगामा किया. इसके चलते आसन ने पहले सत्र में विधानसभा की कार्रवाई महज सात मिनट, जबकि दूसरे सत्र में महज दस मिनट बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी.
पोर्टिको से ही शुरू हो गया हंगामा : विपक्षी सदस्यों का हंगामा सुबह में पोर्टिको से ही प्रारंभ हो गया. राजद के भाई वीरेंद्र, विजय प्रकाश सहित तमाम विपक्षी सदस्य अखबार में छपी खबर की कतरन लेकर गेट पर हंगामा करने लगे. सुबह 11 बजे कार्यवाही प्रारंभ होते ही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आसन से अनुरोध किया कि बहुत ही अहम मसला है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. इतना कहते ही राजद के सारे सदस्य वेल में आ गये. इसके बाद माले सदस्यों ने भी अररिया मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर पोस्टर दिखाते हुए वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया.
अध्यक्ष के समझाने पर भी नहीं हुए शांत : विपक्षी सदस्य वेल में आकर रिपोर्टर टेबल थपथपाने लगे. इस पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने तल्ख आवाज में कहा कि गलत आचरण न करें. यह मजाक करने की जगह नहीं है. जो भी बात कहनी है, जगह पर जाकर कहें. सही समय, सही बात कही जाये. इसके लिए शून्यकाल में अलग से समय दिया जायेगा. इसके बावजूद विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे. यह देखते हुए अध्यक्ष ने दूसरे सत्र के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.
महज 10 मिनट चला दूसरा सत्र : भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. विपक्ष लगातार नारेबाजी करते हुए नीतीश-मोदी हाय हाय, फीताशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे. इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सरकार प्रश्नों का जवाब लेकर बैठी है. सदस्य अपनी सीट पर बैठें. सरकार हर प्रश्न का जवाब देगी. इसके बावजूद विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे. इसको देखते हुए अध्यक्ष ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement