28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 112 नंबर पर हो रहा काम, असर डायल 100 पर

पटना : डायल 100 की स्थिति को सुधारने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने मोबाइल कंपनियों के सर्विस प्रोवाइडर और जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में यह बातें सामने आयी कि देशव्यापी आपातकालीन नंबर योजना 112 पर अभी काम हो रहा है और इसका असर डायल 100 पर पड़ […]

पटना : डायल 100 की स्थिति को सुधारने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने मोबाइल कंपनियों के सर्विस प्रोवाइडर और जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बैठक में यह बातें सामने आयी कि देशव्यापी आपातकालीन नंबर योजना 112 पर अभी काम हो रहा है और इसका असर डायल 100 पर पड़ रहा है. जिसके कारण फॉल्स कॉल की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों के साथ ही अन्य राज्यों से भी चार व पांच डिजिट के नंबर के कॉल आ रहे हैं. इसके अलावा फोन करने पर फॉल्स रिंग टोन भी आने की बात सामने आयी. यह सारी समस्या तकनीकी कारणों से हो रही है और एसएसपी ने इन खराबी को जल्द-से-जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है. साथ ही डॉयल 100 में पूर्व से संचालित
30 लाइनों काे एक पीआरआई कनेक्शन के अतिरिक्त एक
और पीआरआई कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया है.
मोबाइल के सर्विस प्रोवाइडर के साथ की बैठक
बैठक में डॉयल 100 से जुड़ी सभी समस्या व उसे बेहतर करने के लिए सभी उपायों पर चर्चा किये गये. ताकि, लोगों को डॉयल 100 अापातकालीन सेवा का अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके. बैठक के क्रम में ही डॉयल 100 पर विभिन्न कंपनियों के नंबर से जब कॉल कर टेस्ट किया गया, तो यह जानकारी मिली कि रिंग हो रही थी, परंतु जब उसे चेक किया गया तो पता चला कि वह फाॅल्स रिंग है.
बैठक में मौजूद बेल्ट्रान के पदाधिकारियों को भी एसएसपी ने पुलिस वाहनों में लगाये गये जीपीएस के स्थान पर उच्च क्षमता वाले जीपीएस लगान का निर्देश दिया, ताकि उनकी अच्छी तरह से मॉनीटरिंग की जा सके. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि डायल 100 में तकनीकी कारणों से परेशानी आ रही है. उसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. उन्होंने मोबाइल के सर्विस् प्राेवाइडर के साथ भी बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें