21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार दो को कुचला, मौत

फुलवारीशरीफ : संपतचक में सोमवार की देर रात गोपालपुर थाना के इलाहीबाग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया. […]

फुलवारीशरीफ : संपतचक में सोमवार की देर रात गोपालपुर थाना के इलाहीबाग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया. गोपालपुर थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. मृतकों की शिनाख्त अरवल निवासी राजीव और मनेर निवासी राहुल के रूप में हुई है.
दोनों बाइक से गौरीचक की ओर जा रहे थे. तभी अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर काल के गाल में समा गये. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को बताया की गौरीचक के एक आईटीआई में राजीव अकाउंटेंट था. जबकि राहुल शिक्षक थे.
घटना के संबंध में गोपालपुर थानेदार ने बताया की देर रात सूचना मिली की इलाहीबाग के पास दुर्घटना हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया.
दोनों गौरीचक में एक आईटीआई में काम करते थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दिया, जिसके बाद परिजन शव लेने पहुंचे. परिजनों से पुलिस को पता चला की राजीव और राहुल दोनों ही गहरे दोस्त थे . घटना वाली रात दोनों बाइक से गौरीचक जा रहे थे तभी ट्रक ने कुचल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें