Advertisement
बिहार : तीन माह में पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा बकाया भत्ता…जानें पूरी खबर
पटना. राज्य के सभी पंचायत स्तर प्रतिनिधियों को समय पर भत्ता नहीं मिलता है. वर्तमान में उनका यह बकाया वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 से लगातार जारी है. इस मामले को विधान परिषद में तारांकित प्रश्न के जरिये राजेश राम ने उठाया. जवाब में वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार इस मामले […]
पटना. राज्य के सभी पंचायत स्तर प्रतिनिधियों को समय पर भत्ता नहीं मिलता है. वर्तमान में उनका यह बकाया वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 से लगातार जारी है. इस मामले को विधान परिषद में तारांकित प्रश्न के जरिये राजेश राम ने उठाया. जवाब में वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है.
पंचायत प्रतिनिधियों के बकाये भत्ते का भुगतान समय पर क्यों नहीं हो पा रहा है, इस मामले की गहन समीक्षा विभागीय स्तर पर की जा रही है. इसके बाद ही इसका सही कारण सामने आ पायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी तीन महीने में सभी जन प्रतिनिधियों का अब तक के सभी बकाये भत्ता का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद भुगतान की यह व्यवस्था पूरी तरह से नियमित हो जायेगी. सरकार की यह कोशिश होगी कि उन्हें हर बार समय पर भत्ता मिल जाये.
दो दिलीप के बीच हुई तीखी नोकझोंक : इस प्रश्न के जवाब के दौरान भाजपा के दिलीप कुमार जायसवाल खड़े होकर कुछ बोल रहे थे. तभी कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल हुए दिलीप कुमार चौधरी बीच में खड़ा होकर कुछ बोलने लगे. तभी दिलीप जायसवाल अपने साथी दूसरे दिलीप चौधरी पर भड़क गये और उन पर जमकर बरसे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement