पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में रहनेवाली युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में पुलिस छानबीन कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि निजी चैनल में काम करनेवाला युवक कुमार राजेश, जो खाजेकलां थाना क्षेत्र के अशोक चक्र गली का रहनेवाला है,उससे उसके संबंध आठ साल से हैं.
वह शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया करता था. इसी बीच बीते छह मई को मोबाइल लौटाने के बहाने घर पर आया और मोबाइल नहीं दिया, कहा-सुनी व बकझक के बाद गुस्से में घर से जाने को कहा, तो धक्का देकर अश्लील हरकत की और दुष्कर्म की चेष्टा की. इस दौरान धमकी भी दी कि किसी को कुछ कहा तो मुश्किल में पड़ जाओगी. धमकी से डर गयी. इसके बाद भी महिला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और वरीय पुलिस अधीक्षक को मैसेज किया. आलमगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवती की चिकित्सकीय जांच करायी गयी है. मामले में छानबीन चल रही है.