Advertisement
बिहार : जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को अस्पताल की सेहत सुधारने व उपकरणों की व्यवस्था करने को लेकर अधीक्षक का घेराव किया. आक्रोशित छात्र जुलूस की शक्ल में अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अधीक्षक का घेराव कर अपनी बातों को रखा. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को अस्पताल की सेहत सुधारने व उपकरणों की व्यवस्था करने को लेकर अधीक्षक का घेराव किया.
आक्रोशित छात्र जुलूस की शक्ल में अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अधीक्षक का घेराव कर अपनी बातों को रखा. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार रमन ने बताया कि मशीन के अभाव में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से अक्सर सवाल उठाते जाते हैं. इससे मान्यता पर खतरा बना रहता है. हालांकि, बाद में अधीक्षक ने जूनियर डॉक्टरों के साथ कक्ष में बैठक की, जिसमें जूनियर डॉक्टरों ने 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गये ज्ञापन में मेडिसिन विभाग में इको कॉडियोग्राफी मशीन लगाने, मेडिसिन व सजर्री आईसीयू में एबीजी मशीन की सुविधा मिलनी चाहिए,गहन चिकित्सा ईकाई में मॉनिटर व पल्स ऑक्सीमेटर दुरुस्त हो आदि की मांगी की गयी. इसके अलावा जूनियर डॉक्टरों ने पार्किंग की अस्पताल में अलग व्यवस्था करने, सुरक्षा के इंतजाम, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय खोलने, हॉस्टल में मेस व कॉमन रूम की व्यवस्था करने की मांग की. आंदोलन में डॉ निर्मला, डॉ शिखा, डॉ नूरुसब्बा, डॉ स्वर्णिम, डॉ रिजवान, डॉ विकास व डॉ अजीत समेत अन्य पीजी के जूनियर डॉक्टर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement