Advertisement
बिहार : रात 1:20 बजे आयेगी और 2:15 बजे जायेगी फ्लाइट, 26 मार्च से शुरू होगी पटना-पुणे सेवा
पटना : 25 मार्च से 24 घंटे विमानों का परिचालन शुरू होने के साथ ही पटना से कई नयी सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है. इनमें सबसे पहले 26 मार्च (25 मार्च की मध्यरात्रि) से पटना पुणे सेवा शुरू होगी. जेट एयरवेज के द्वारा परिचालित यह फ्लाइट पुणे से पटना रात 1.20 में आयेगी […]
पटना : 25 मार्च से 24 घंटे विमानों का परिचालन शुरू होने के साथ ही पटना से कई नयी सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है. इनमें सबसे पहले 26 मार्च (25 मार्च की मध्यरात्रि) से पटना पुणे सेवा शुरू होगी. जेट एयरवेज के द्वारा परिचालित यह फ्लाइट पुणे से पटना रात 1.20 में आयेगी और 55 मिनट बाद रात 2.15 में यहां से पुणे वापस जायेगी.
मध्यरात्रि के कारण सस्ती होगी सेवा
पुणे से मध्यरात्रि में पटना आने जाने की से यह सेवा दिवाकालीन शिफ्ट (सुबह छह बजे से रात नौ बजे) में चलने वाली सेवाओं की तुलना में सस्ती होगी. दूरी के हिसाब से पटना से पुणे का किराया पटना-मुंबई से अधिक होना चाहिए. मुंबई का सामान्य किराया छह से सात हजार के बीच है जबकि पटना से पुणे का न्यूनतम किराया चार हजार होगा.
बुकिंग शुरू, 4393 शुरुआती किराया
पटना पुणे का टिकट बुकिंग शुरू हो चुका है. टैक्स लेकर यह गो इबहबो और अन्य ट्रैवलिंग वेबसाइट पर गुरुवार को 4399 रुपया में उपलब्ध दिखा.
अभी लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण शुरूआती सप्ताह में भी यह बेस प्राइस पर उपलब्ध है. लेकिन जल्द ही इसकी कीमत बढ़ने की आशंका है क्योंकि पुणे में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं.
नाइट शिफ्ट में चार विमान
पटना पुणे सेवा के शुरू होने से पटना एयरपोर्ट से रात में उड़ने वाली विमानों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. इंडिगो तीन विमानों को देर रात उड़ाने का पहले ही निर्णय ले चुका है.
इसमें पटना बेंगलुरू फ्लाइट रात 12 बजे पटना आयेगी और चार घंटे नाइट हॉल्ट के बाद सुबह 4 बजे यहां से जायेगी. पटना चेन्नई वाया कोलकाता फ्लाइट रात 12.05 में आयेगी और लगभग पांच घंटे नाइट हॉट के बाद सुबह पांच बजे कोलकाता होते हुए चेन्नई के लिए उड़ जायेगी. इस दौरान इन दोनों विमानों के इंजन का वृहद फिटनेस चेक अप भी होगा.
इंडिगो की पटना हैदराबाद सेवा रात 1.25 में हैदराबाद से पटना आयेगी और 1.55 में दुबारा हैदराबाद वापस चली जायेगी. इंडिगो ने नाइट हॉल्ट की इजाजत और पार्किंग वे ले लिया है. लेकिन अभी अपने फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है. अगले सप्ताह इनके भी बुकिंग शुरू होने की संभावना है.
रात्रिकालीन शिफ्ट के साथ 25 मार्च से दिवाकालीन शिफ्ट में भी कई सेवा शुरू होने वाली है. इनमें जेट एयरवेज पटना बेंगलुरू और पटना मुंबई के लिए जल्द ही सेवा शुरू करेगी. पटना बेंगलुरू फ्लाइट सुबह 10 बजे बेंगलुरू से पटना आयेगी और 10.30 में वापस बेंगलुरू जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement