Advertisement
चुनाव में हुए खर्च की बकाया राशि के भुगतान का लिया गया निर्णय
विपक्ष बोला- असंवैधानिक है बैठक, उच्च न्यायालय में लंबित है मामला पटना सिटी : गुटों में बंटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में प्रबंधक कमेटी के वर्ष 2018-19 के बजट पर विचार करते हुए 28 करोड़, 66 लाख 30 हजार रुपये का प्रावधान बजट में रखा […]
विपक्ष बोला- असंवैधानिक है बैठक, उच्च न्यायालय में लंबित है मामला
पटना सिटी : गुटों में बंटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में प्रबंधक कमेटी के वर्ष 2018-19 के बजट पर विचार करते हुए 28 करोड़, 66 लाख 30 हजार रुपये का प्रावधान बजट में रखा गया.
इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्यय को मंजूरी दी गयी. हालांकि, बैठक में विपक्षी गुट का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ. जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा के अरदास के बाद आरंभ हुई बैठक की प्रधानगी वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने की.
बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व कनीय उपाध्यक्ष कंबलजीत कौर ने बताया कि बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई, उनमें वित्तीय वर्ष 18-19 के बजट के साथ 17-18 के आय-व्यय को मंजूरी दी गयी. वरीय उपाध्यक्ष की मानें तो वर्ष 17-18 में तख्त साहिब में आय 22 करोड़,55 लाख, 62 हजार,141 रुपये 87 पैसे था, जबकि खर्च हुई राशि 16 करोड़, 36 लाख, 68 हजार 272 रुपये 30 पैसे.
इन लोगों ने बताया कि बिहार निर्वाचन प्राधिकार की ओर से 2011-12 में प्रबंधक कमेटी के कराये गये चुनाव में हुए खर्च छह लाख 82 हजार 453 की बकाया राशि का भुगतान प्राधिकार को करने का फैसला लिया गया. साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में दर्ज की गयी आपत्ति के निष्पादन के लिए पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार बनी मतदाता सूची को मंजूरी दी गयी. इसका फाइनल प्रकाशन दस मार्च को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement