Advertisement
बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को पटना आयेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
पटना : बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना आयेंगे. वे चंपारण शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह गांधी मैदान में ही बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान आयोजित होगा. उपराष्ट्रपति दोपहर करीब दो बजे आयेंगे और देर शाम करीब आठ बजे लौट जायेंगे. इस दौरान वह कार्यक्रम में […]
पटना : बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना आयेंगे. वे चंपारण शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह गांधी मैदान में ही बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान आयोजित होगा.
उपराष्ट्रपति दोपहर करीब दो बजे आयेंगे और देर शाम करीब आठ बजे लौट जायेंगे. इस दौरान वह कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे.
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई.
इसमें तमाम सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही जिला प्रशासन को इससे संबंधित उचित तैयारी करने के लिए निर्देश भी दिया गया. बैठक में डीजीपी केएस द्विवेदी, एडीजी जेएस गंगवार, आईजी (मुख्यालय) पारसनाथ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement