Advertisement
डीआरएम ने एसएम को लगायी फटकार
खगौल : रविवार की देर रात दानापुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही से कई यात्रियों की जानें जाते-जाते बची. होली के बाद दिल्ली लौटने वाले करीब दो हजार यात्री अपने परिवार के साथ जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़ने के लिए दानापुर स्टेशन पर पहुंचे […]
खगौल : रविवार की देर रात दानापुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही से कई यात्रियों की जानें जाते-जाते बची. होली के बाद दिल्ली लौटने वाले करीब दो हजार यात्री अपने परिवार के साथ जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़ने के लिए दानापुर स्टेशन पर पहुंचे थे. ट्रेन रात्रि 10 : 30 बजे खुलने वाली थी
.
जनसाधारण के रैक को प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर रात्रि 10 :10 बजे आने की घोषणा की गयी थी. भीड़ देखते हुए आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने पूरे प्लेटफॉर्म को सुरक्षा घेरे में लेते हुए ट्रेन में चढ़ाने के लिए सभी बोगी के निर्धारित स्थल के सामने यात्रियों की लाइन में खड़ा कराया था. दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे.
ट्रेन का 17 बोगियों वाला रैक करीब 10 :30 बजे प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंचा. लेकिन ट्रेन की सभी बोगियां यात्रियों के सामने से गुजरते हुए यात्रियों के लगायी लाइन से करीब 150 मीटर आगे जाकर रूकी. जिसे देख करीब दो हजार से अधिक महिला पुरुष व बच्चे अपना सामान उठा एक साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. सभी के अचानक एक साथ दौड़ता देख मौजूद अधिकारियों के किसी हादसे की आशंका से हाथ पांव फुल गये.
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसी दौरान डीआरएम व आरपीएफ के अधिकारियों तथा जवानों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों को ट्रेन में सुरक्षित चढ़ाया. रात 11: 25 बजे ट्रेन को आंनद बिहार दिल्ली के लिए रवाना किया गया. घटना के बाद नाराज डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी.
स्टेशन प्रबंधक का बीच बचाव कर रहे एक वरीय अधिकारी को भी डीआरएम ने डपट दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement