27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून का राज है और रहेगा

बोले सीएम. कानून का उल्लंघन करने वाले नहीं छूट सकते पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा. कानून का उल्लंघन करने वाले चाहे कितने बड़े पद पर क्यों न बैठा हो, वह छूट नहीं सकता. उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए […]

बोले सीएम. कानून का उल्लंघन करने वाले नहीं छूट सकते

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा. कानून का उल्लंघन करने वाले चाहे कितने बड़े पद पर क्यों न बैठा हो, वह छूट नहीं सकता. उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में क्राइम का ग्राफ गिरा है. क्राइम के राष्ट्रीय औसत (एक लाख की आबादी पर 233.36) के मुकाबले बिहार का औसत मात्र 157.74 है. क्राइम रैंकिंग में बिहार का स्थान 22वां है. श्री कुमार शनिवार को बीएमपी के मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस के पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपनी बिहार पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा और नाज है.
अनुसंधान में परंपरागत ट्रेनिंग न भूलें : मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की तहकीकात में वैज्ञानिक पद्धति और नयी तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए. पुरानी तकनीक का इस्तेमाल
कानून का राज…
कर ही सुलझाये गये हैं. उन्होंने कहा कि नयी तकनीक के उपकरण, संसाधन व ट्रेनिंग लागू करने में सरकार कोई कमी नहीं होने देगी.
डीजीपी को दी शुभकामना, नये को सौंपा टास्क
मुख्यमंत्री ने इसी माह रिटायर हो रहे डीजीपी पीके ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर सरकारी सेवा की एक अवधि होती है. कभी-कभी मुझे लगता है कि राजनेताओं के लिए भी निश्चित काल में रिटायरमेंट का प्रावधान होना चाहिए. लेकिन, ऐसा हो यह संभव नहीं दिखता. उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नये व्यक्ति को लेकर हर बार कयास लगाये जाते हैं, लेकिन हमेशा फेल हो जाते हैं. अगले डीजीपी के रूप में जिनका भी चयन होगा, उनसे मेरी अपेक्षा होगी कि लॉ एंड ऑर्डर और अनुसंधान की अलग अलग विंग को हर थाना स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें.
विशिष्ट सेवा पदकधारी 16 अफसरों समेत 765 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित
डाटा एनालाइज कर पता लगायें क्राइम का नेचर
सीएम ने कहा कि क्राइम नेचर को एनालाइज (विश्लेषित) करने की जरूरत है. अपराध अनुसंधान के आंकड़ों का थाने से लेकर माइक्रो लेवल तक विश्लेषित करें, ताकि अपराध से पहले ही उसकी प्रकृति समझ कर कार्रवाई करने में मदद मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की संख्या बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. राष्ट्रीय मापदंड के हिसाब से बिहार में संख्या की पूर्ति के लिए नियमित बहाली की जरूरत है.
तो बनवा लिये बड़े-बड़े चैंबर
सीएम ने निर्माणाधीन बिहार पुलिस मुख्यालय भवन व पुलिस अकादमी भवन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय का स्ट्रक्चर ऐसा है कि आपदा में भी यह स्ट्रक्चर सर्वाइव करेगा. इस भवन का सिर्फ अंदरूनी हिस्सा हमने अपने हिसाब से बनवाया. बाहरी हिस्सा आप पुलिसवालों पर ही छोड़ दिया. लेकिन पता लगा है कि सभी अधिकारियों ने उसमें अपने लिए बड़े-बड़े चैंबर बनवा लिये हैं. बड़ा कमरा रहेगा तो आप ही का मन नहीं लगेगा. इस मौके पर गृह सचिव आमिर सुभहानी, केएस द्विवेदी, रवींद्र कुमार, सुनील कुमार, गुप्तेश्वर पांडेय, एसके सिंघल सहित डीजी, एडीजी, आईजी स्तर के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें