Advertisement
शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक बढ़ायी साक्षर भारत योजना
पटना : 15 से 35 आयु वर्ग के निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही साक्षर भारत योजना 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. बिहार सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव सचिन सिन्हा ने इससे संबंधित पत्र जन शिक्षा निदेशालय को भेजा है. मालूम हो कि […]
पटना : 15 से 35 आयु वर्ग के निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही साक्षर भारत योजना 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. बिहार सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव सचिन सिन्हा ने इससे संबंधित पत्र जन शिक्षा निदेशालय को भेजा है. मालूम हो कि केंद्र प्रायोजित यह योजना 31 दिसंबर को खत्म कर दी गयी थी.
इसके बाद बिहार सरकार ने विरोध जताते हुए इसकी समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग रखी थी. जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा ने इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था. केंद्र सरकार के फैसले से इससे जुड़े 17 हजार कर्मियों के 16 माह की बकाया राशि के भुगतान का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement