31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूली के आरोप में एसएसपी कार्यालय का एकाउंटेंट सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

सिपाहियों ने पुलिस लाइन में किया हंगामा पटना : एसएसपी कार्यालय के एकाउंटेंट द्वारा कार्यालय में सिपाहियों से पैसा वसूली किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सिपाहियों ने पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद अंदरखाने बढ़ते विवाद को देखते हुए आइजी ने एएसपी हेडक्वाटर को जांच के लिए पुलिस […]

सिपाहियों ने पुलिस लाइन में किया हंगामा
पटना : एसएसपी कार्यालय के एकाउंटेंट द्वारा कार्यालय में सिपाहियों से पैसा वसूली किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सिपाहियों ने पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद अंदरखाने बढ़ते विवाद को देखते हुए आइजी ने एएसपी हेडक्वाटर को जांच के लिए पुलिस लाइन भेजा था. इस दौरान सभी सिपाहियों ने शिकायत की.
बताया गया कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया के नाम पर एकाउंट राजेश कुमार सिंह ने पैसा वसूली किया है. एएसपी को वायरल हुआ वीडियो दिखाया गया, इसके बाद एएसपी ने जांच रिपोर्ट आइजी को सौंपी. जिसके बाद एकाउंटेंट राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
चौबीस घंटे पहले वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल बुधवार को एक सिपाही एसएसपी के एकाउंट शाखा में गया था. इस दौरान उससे इनकम टैक्स रिर्टन फाइल करने के नाम पर 500 रुपये वसूला गया. इस दौरान सिपाही ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया और इस वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही रुपये दे रहा है और एकाउंट विभाग में मौजूद एक महिला पैसा लेकर बगल में रखती है. इसी वीडियाे के वायरल होने के बाद गुरुवार को सिपाहियों ने पुलिस लाइन में हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें