Advertisement
ट्रैक पर उतरे छात्र, सौ पर प्राथमिकी
प्रदर्शन. रेलवे भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने को ले विरोध एक घंटे तक पटना-मोकामा-पटना रेलखंड पर परिचालन रहा बाधित पटना : रेलवे भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता व उम्र सीमा घटाने के खिलाफ सोमवार की दोपहर एक बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से पश्चिम पुल के नीचे अचानक सौ से अधिक छात्र पहुंचे और […]
प्रदर्शन. रेलवे भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने को ले विरोध
एक घंटे तक पटना-मोकामा-पटना रेलखंड पर परिचालन रहा बाधित
पटना : रेलवे भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता व उम्र सीमा घटाने के खिलाफ सोमवार की दोपहर एक बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से पश्चिम पुल के नीचे अचानक सौ से अधिक छात्र पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी समय टर्मिनल के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन संख्या 63210 डाउन पटना-झाझा मेमू पहुंची, तो प्रदर्शनकारी छात्र ट्रेन के आगे खड़े हो गये और परिचालन रोक दिया. घटना की सूचना मिलते ही टर्मिनल आरपीएफ व जीआरपी पहुंची, तो पत्थरबाजी शुरू कर दिया.
प्रदर्शन करनेवालों के खिलाफ आरपीएफ ने चार नामजद सहित सौ अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
टर्मिनल पर प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ को देखते हुए जंक्शन आरपीएफ पोस्ट से भी जवानों को बुलाया गया और करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों व पुलिस के जवानों के बीच नोकझोंक होती रही. इस दौरान पटना सिटी, गुलजारबाग के साथ-साथ फुलवारीशरीफ, सचिवालय हॉल्ट, दानापुर और पटना जंक्शन पर दर्जनों ट्रेनों को खड़ा किया गया.
आरपीएफ जवानों ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए शशि कुमार, पप्पू कुमार, सतेंद्र यादव और धर्मपाल को गिरफ्तार किया. उसके बाद प्रदर्शकारी रेलवे ट्रैक से हटे और ट्रेन परिचालन सामान्य किया जा सका. रेलमंडल के वरीय आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि चार छात्रों के साथ-साथ 100 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट टर्मिनल में केस संख्या 26/2018 दर्ज किया गया है और रेलवे एक्ट की धारा 147 /146 /145 /153 /174(अ) लगायी गयी है. चार उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement